गुठनी : गुठनी के बलुआ बाजार से चोरी गयी ग्लैमर मोटरसाइकल को सीवान के बबुनिया मोड़ से बाइक की पहचान बदलवाने के क्रम में पुलिस ने हुसैनगंज थाने के मड़कन मदरसे के मौलवी मो रजा के साथ बरामद कर लिया. गिरफ्तार मौलवी ने पुलिस को दिये अपनी स्वीकृति में कहा है कि मड़कन गांव के ही आस मोहम्मद के पुत्र भोलू शेख बाइक को मेरे पास बेचने के लिए लाया और मैं खरीद कर अपने साथी मो नुरानी के साथ सीवान लाकर नंबर प्लेट, लेग गार्ड इत्यादि बदलवा रहा था
कि बाइक का मालिक ने अपनी बाइक पहचान ली और पुलिस से पकड़वा दी. उक्त जानकारी देते हुए थानाध्य्क्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके सहयोगी मुजफ्फरपुर के अवराई गांव निवासी महरुम इम्तेयाज के पुत्र मो नुरानी को भी हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है और भोलू शेख की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी हो रही है. विदित हो कि चार फरवरी को अपने भाई की ससुराल गुठनी के बलुआ बाजार आये यूपी के बरहज निवासी अविनास कुमार गुप्ता की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकल चोरों ने उड़ा ली थी, जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में कांड संख्या 8/16 के तहत पंजीकृत है.