दरौंदा : प्रखंड के मिल्की-मधवापुर में आयोजित संघर्ष युवा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मांझी ने 3-0 से जीत लिया. प्रथम हाफ में मांझी के हीरा यादव ने 20 वें मिनट एक गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद दूसरी हाफ के 15 वें मिनट में हीरा यादव ने ही दूसरा गोल दाग कर अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिला दी़
वहीं खेल के अंतिम क्षणों में मांझी टीम के मनोज यादव ने तीसरा गोल दाग कर अपनी टीम को खिताबी बढ़त दिला दी़ इसके साथ ही मांझी की टीम ने कप पर 3-0 से कब्जा जमा लिया़ पूरे टूर्नामेंट में हीरा यादव का सराहनीय प्रदर्शन रहा़ मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मांझी टीम के हीरा यादव को दिया गया़
भाजयुमो के नेता हैप्पी यादव ने पुरस्कार वितरित किया. इस दौरान मुखिया प्रभुनाथ यादव, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, संजय यादव, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार, ईश्वर दयाल सिंह, बबलू सिंह, गुलेमान हुसेन, रणजीत सिंह, स्वामीनाथ राम, रेफरी सुरेंद्र यादव, कमेंटेर प्रवीण कुमार राय आदि मौजूद थे़