नौतन : भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन नौतन प्रखंड के नाैतन बाजार में शनिवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन राज्य कमेटी सदस्य अमरनाथ यादव ने किया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अपराध बढ़ रहा है. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. गरीब की हत्या करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. गरीबों के हितों की रक्षा करने वाले नेता सत्यदेव राम दरौली विधानसभा एवं इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा को जेल में बंद कर दिया गया.
झूठे मुकदमे फंसाने के खिलाफ 23 फरवरी को सीवान में धरना-प्रदर्शन होगा. नौतन से तीन हजार लोग पहुंच कर धरना को सफल करेंगे. सम्मेलन को इंद्रजीत चौरसिया, जिला पार्षद सोहिला गुप्ता, सुजीत कुशवाहा ने संबोधित किया. माके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद, माया कुशवाहा, बालकेश्वरी यादव, अशोक माली, सुरेश राम, मुखिया शिव कुमारी देवी, राजेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.