सीवान : इस साल घने कोहरे की अंदेशा को लेकर रेल प्रशासन ने सीवान से गुजरने वाली करीब ढाई दर्जन ट्रेनों को आठ जनवरी से 29 फरवरी तक आंशिक व पूर्ण रूप से निरस्त किया था. इनमें से दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों को रेल प्र्रशासन ने 25 जनवरी से पुन: नियमित रूप से चलाने का निर्णय लिया है.
रेल प्रशासन ने बिहार संपर्क क्रांति व लिच्छवी ट्रेन को सप्ताह में दो दिनों के लिए रद्द किया था. अप बिहार संपर्क क्रांति सोमवार व गुरुवार, डाउन बिहार संपर्क क्रांति मंगलवार व शनिवार, अप लिच्छवी मंगलवार व शनिवार तथा डाउन लिच्छवी गुरुवार व रविवार को रद्द थी. दोनों ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन ही रद्द रहेंगी. अभी वैशाली, आम्रपाली, शहीद, काठगोदाम, छपरा-मथुरा, पूर्वांचल, मौर्य एक्सप्रेस जैसी कई महत्व ट्रेनें अभी भी आंशिक व पूर्ण रूप से रद्द हैं.
दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों को पुन: नियिमत रूप से चलने से रेलयात्रियों को शादी-विवाह के मौसम में यात्रा करने में सहुलियत होगी. रेल प्रशासन द्वारा कई सवारी गाड़ियों को भी रद्द किया है. लेकिन उन्हें चालू करने की कोई घोषणा नहीं किये जाने से दैनिक यात्रियों के बीच नाराजगी देखी जा रही है. रेल प्रशासन ने जिन रद्द ट्रेनों को पुन: नियमित किया है. उनमें निम्न हैं.