एसडीओ ग्रामीणों ने दिया आवेदन
Advertisement
डीलर की मनमानी, किया प्रदर्शन
एसडीओ ग्रामीणों ने दिया आवेदन दरौदा : बुधवार को एसडीओ कार्यालय महाराजगंज पर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र की रामगढ़ा पंचायत के ग्रामीणों ने पहुंच कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जनवरी माह में राशन देकर दिसंबर माह का भी कार्ड पर अंकित कर दिया है. जबकि हमलोगों […]
दरौदा : बुधवार को एसडीओ कार्यालय महाराजगंज पर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र की रामगढ़ा पंचायत के ग्रामीणों ने पहुंच कर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रभुनाथ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि जनवरी माह में राशन देकर दिसंबर माह का भी कार्ड पर अंकित कर दिया है. जबकि हमलोगों को दिसंबर माह का अनाज नहीं दिया है. लोगों का कहना था कि वे बराबर राशन वितरण में अनियमितता बरतते रहते हैं.
इसकी शिकायत विभाग से कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हंगामा कर रहे नैन कुमारी देवी, उमेश मांझी, नवीन कुमार, राज कुमार, गामा सिंह, अमित कुमार, अरविंद सिंह, टुनटुन राम, गुड्डु कुमार, रवींद्र कुमार आदि का कहना था कि वे एक माह के अंतराल पर हमलोगों को रासन देते हैं. एसडीओ को आवेदन देकर ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement