22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध पर नकेल कसना प्राथमिकता : एसपी

सीवान : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना मेरी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें एसपी सौरभ कुमार साह ने क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए कहीं. करीब एक पखवारे के अवकाश से वापस आने के बाद एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों का जम कर क्लास लगाया […]

सीवान : अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना मेरी प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें एसपी सौरभ कुमार साह ने क्राइम मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को चेताते हुए कहीं. करीब एक पखवारे के अवकाश से वापस आने के बाद एसपी ने क्राइम मीटिंग में थानेदारों का जम कर क्लास लगाया और हाल में घटित आपराधिक घटनाओं की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया.

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखना हमारी प्राथमिकता है.

साथ ही सब को समय से सुलभ न्याय मिल सके और अपराधी सलाखों के पीछे हों, इसमें भी हमारी बड़ी भूमिका है. ऐसी स्थिति में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस अधिकारी दंडित किये जायेंगे. एसपी श्री साह ने कहा कि हाल में आपराधिक घटनाओं में कुछ बढ़ोतरी दिख रही है. उस पर रोक के लिए त्वरित कार्रवाई करें. नहीं तो संबंधित थानाध्यक्ष नपेंगे. ठंड व कुहासे के कारण चोरी और राहजनी की घटनाएं बढ़ जाती है.
ऐसे में थानाध्यक्ष स्वयं रात्रि गश्ती करें और सर्किल इंस्पेक्टर भी उस पर नजर रखेंगे और गश्ती करेंगे. एसडीपीओ सीवान और महाराजगंज को भी रात्रि गश्ती में निकलने का निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि इससे थानाध्यक्षों की जवाब देही आयेगी और अपराधियों में भी भय व्याप्त होगा.
एसपी ने लंबित कांडों व सुपरिविजन रिपोर्ट समर्पित करने और लंबित वारंटों के त्वरित निष्पादन का भी आदेश दिया. थानाध्यक्ष आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे और चौकीदारों से दैनिक रिपोर्ट तलब कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. मीटिंग में एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी एके पांडेय, मैरवा इंस्पेक्टर उधव सिंह, नगर इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, जीवी नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें