सीवान : बुधवार को दूसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही. बारिश से जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है,वहीं ठंड ने लोगों को अपने घरों में ही कैद रहने को विवश कर दिया है. बारिश के चलते ठंड की मार और बढ़ गयी है. लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरन से राहत के लिए […]
सीवान : बुधवार को दूसरे दिन भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही. बारिश से जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है,वहीं ठंड ने लोगों को अपने घरों में ही कैद रहने को विवश कर दिया है. बारिश के चलते ठंड की मार और बढ़ गयी है. लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुरन से राहत के लिए दिन भर मशक्कत करते दिखे.
असहाय व जरूरतमंद परिवारों को मौसम के कहर का सबसे अधिक सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हैं कि नगर पर्षद क्षेत्र में अलाव नहीं जलने से लोगों में नाराजगी व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शुरुआती दिनों में कुछ दिन प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाया गया. इसके बाद से नगर पर्षद ने अपनी जिम्मेवारी से मुंह मोड़ लिया है.
रैन बसेरा भी नहीं आ रहे काम : शहर में नगर पर्षद द्वारा बनाये गये रैन बसेरा भी उनके काम नहीं आ रहे हैं. ललित बस स्टैंड व इसके समीप तथा गोपालगंज मोड़ पर रैन बसेरा मौजूद है. नगर क्षेत्र के ये तीनों रैन बसेरों की स्थिति यह है कि यहां अतिक्रमण व्याप्त है.ललित बस स्टैंड के रैन बसेरा में तो दुकान खुल चुकी हैं, जबकि गरीब व जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरा में ठंड से बचने के सभी आवश्यक इंतजाम होने चाहिए.
कीचड़ से राह चलना हुआ मुश्किल : हल्की बारिश के कारण शहर की सभी प्रमुख सड़कें कीचड़ से सराबोर हो गयी हैं. सबसे अधिक बदहाल तसवीर सब्जी मंडी व फल मंडी की है. यहां सड़क पर कीचड़ व उठती दुर्गंध से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र पथ से फतेहपुर बाइपास रोड पर प्रवेश करते ही लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है.
यहां नाले का गंदा पानी व बारिश का पानी सड़क पर फैला हुआ है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन रोड, एसकेजी मिल बाइपास रोड, शांति वट वृक्ष रोड, अस्पताल रोड, बड़हिरया स्टैंड, गल्ला मंडी की सड़क भी कीचड़ से सराबोर हो गयी हैं.
बारिश में भीगते हुए स्कूल गये बच्चे : बुधवार को दूसरे दिन भी बारिश के बावजूद शिक्षण संस्थान खुले रहने से स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ी. ठंड में ठिठुरते हुए नन्हे बच्चे स्कूल जाने का मजबूर हुए. हालांकि अब प्रशासन ने स्कूलों का शिक्षण कार्य अगले तीन दिनों तक नहीं किये जाने का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश बच्चों के लिए राहत भरा है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का कहर अगले कई दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है.