किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीडीसी फोटो: 18 -मेले का उद्घाटन करते डीडीसी राज कुमार, डीएओ राजेंद्र कुमार वर्मा व अन्य. सीवान . मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करते हुए उपविकास आयुक्त राज कुमार ने कहा कि कृषि के मामले में किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. यही कारण है कि सरकार समय -समय पर किसान मेला आयोजित कर अनुदानित दर पर कृषि यंत्र को प्रदान कर रही है. श्री कुमार ने कहा कि मेले की सफलता को लेकर सरकार काफी उत्साहित भी है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मेले की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनुदानित दर पर कृषि यंत्रों की खरदारी के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य के निर्धारण से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. श्री वर्मा ने कहा कि इस बार ट्रैक्टर,पंप सेट व सिंचाई के लिए अधिक मात्रा में आवेदन प्राप्त हुए हैं. मेले का उद्घाटन डीडीसी राज कुमार व क्षेत्रीय कृषि उपनिदेशक वैद्यनाथ रजक तथा डीएओ श्री वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पीडी आत्मा केके चौधरी, सहायक निदेशक पौध संरक्षण अरविंद सिंह सहित विभाग के कर्मी व सभी प्रक्षंडों के बीएओ उपस्थित थे. 277 ट्रैक्टर बेचने का है लक्ष्य : वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत आयोजित इस अंतिम मेले में 277 ट्रैक्टर सहित 346 पंप सेट व 5183 यूनिट लपेटा सिंचाई पाइप सहित 550 जीरो टीलेज मशीन के अलावा अन्य यंत्रों को बेचने का लक्ष्य है. इधर, किसानों की सुविधा के अनुसार प्रखंडवार काउंटर बनाये गये थे. इसके अलावा 42 स्टाल लगाये गये थे. इंसेटएक दिन के लिए बढ़ायी गयी मेले की अवधिसीवान . मौसम की बेरुखी व किसानों की कम पहुंच को देखते हुए मेले की अवधि का विस्तार किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा की मानें, तो दो दिवसीय मेले की अवधि को बढ़ा कर तीन दिवसीय कर दी गयी है. अब मेले का समापन 21 जनवरी को होगा. वैसे पूर्ववर्ती आयोजित मेले की अवधि को देखें, तो इसका विस्तार किया जाता रहा है.
BREAKING NEWS
किसानों को आत्मनर्भिर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीडीसी
किसानों को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डीडीसी फोटो: 18 -मेले का उद्घाटन करते डीडीसी राज कुमार, डीएओ राजेंद्र कुमार वर्मा व अन्य. सीवान . मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन करते हुए उपविकास आयुक्त राज कुमार ने कहा कि कृषि के मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement