दरौंदा : सरस्वती पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मूर्ति कारीगर मां शारदे की प्रतिमा निर्माण में जुट गये हैं. दरौंदा प्रखंड के बगौरा नयी बाजार में मूर्ति कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं. मां शारदे की विभिन्न मुद्राओं में प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है़. मूर्ति कारीगर प्रसन्न पाल बताते हैं कि एक प्रतिमा निर्माण पर कम-से-कम एक हजार रुपया लागत आती है़ वैसे जितनी बड़ी प्रतिमा होगी, खर्च भी उसी अनुसार आता है़.
सिरसांव निवासी मूर्तिकार शीत कुमार कहते हैं कि आज महंगाईके दौर में प्रतिमा निर्माण पर जिस अनुपात में खर्च होता है, उस एवज में मेहनताना नहीं मिलता़ बावजूद पारंपरिक पेशा होने के चलते इसकार्य में जुटे हैं. मूर्ति कारीगर बताते हैं कि सरस्वती पूजा में प्र्रतिमाओं की काफी मांग रहती है़ इसके चलतेकाफी दिनों पहले से ही प्रतिमा का निर्माण शुरू कर दिया गया है़. अभी बांस, पुआल से ढांचा तैयार करने के बाद रूप प्रदान किया जा रहा है़. सूखने के बाद रंगाई-पोताई व साज-सज्जा का काम किया जायेगा़.