23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेवफा पति की तलाश में भटक रही पाकिजा

बेवफा पति की तलाश में भटक रही पाकिजातरवारा . न्यायालय के आदेश पर पाकिजा को अपने शौहर को पाने की मुराद तो पूरी हो गयी, लेकिन उसकी खुशी दो माह बाद ही काफूर हो गयी और वह दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो चली है. बताते चलो कि शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने के […]

बेवफा पति की तलाश में भटक रही पाकिजातरवारा . न्यायालय के आदेश पर पाकिजा को अपने शौहर को पाने की मुराद तो पूरी हो गयी, लेकिन उसकी खुशी दो माह बाद ही काफूर हो गयी और वह दर-दर ठोकर खाने को मजबूर हो चली है. बताते चलो कि शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने के आरोप में महिला थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने उसके शौहर के दो भाइयों मोनू व मोटू को पकड़ कर जेल भेज दिया. इसी बीच उसका शौहर बाबर हुसैन विदेश से सीवान आया और पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. साथ ही कोर्ट के समक्ष पाकिजा से निकाह करने और सही सलामत रखने का शपथ पत्र दिया. शादी के बाद कोर्ट ने उसे जमानत पर छोड़ दिया. पर पाकिजा की जिंदगी तीन माह के अंदर ही पुन: बदतर होती चली गयी. इस घटना के साल भर बाद भी उसके शाैहर का पता नहीं चला और पाकिजा दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. पीड़िता ने इस संबंध में अलाधिकारियों के यहां आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं महिला थाना कांड संख्या 95/15 दर्ज की गयी थी, जिसमें पति, सास, ससुर, देवर समेत कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. क्या कहतीं हैं अधिकारीसभी आरोपितों के विरूद्ध न्यायालय में चार्जशीट समर्पित कर दी गयी है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. पूनम कुमारी,महिला थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें