24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल से सऊदी में फंसे युवक के परिजन बेहाल

चार साल से सऊदी में फंसे युवक के परिजन बेहालफोटो- 13 – अमलेश का फाइल फोटो.बड़हरिया . थाना क्षेत्र के हलीम टोले का एक युवक चार साल से सऊदी अरब के जद्दाह में फंसा हुआ है व परिजन बेहाल हैं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के हलीम टोला के गोरख राम का पुत्र अमलेश कुमार […]

चार साल से सऊदी में फंसे युवक के परिजन बेहालफोटो- 13 – अमलेश का फाइल फोटो.बड़हरिया . थाना क्षेत्र के हलीम टोले का एक युवक चार साल से सऊदी अरब के जद्दाह में फंसा हुआ है व परिजन बेहाल हैं. विदित हो कि थाना क्षेत्र के हलीम टोला के गोरख राम का पुत्र अमलेश कुमार राम चार साल पूर्व सऊदी अरब के जद्दाह में गया था. शुरू के दो साल तक तो कंपनी ने अमलेश को वेतन सहित तमाम सुविधाएं दीं, लेकिन दो वर्षों से कंपनी उसे न तो वेतन दे रही है व न इंडिया भेज रही है. ऐसे में अमलेश की जान सांसत में हैं. अमलेश जैसे अन्य चार युवक भी घर वापसी के इतजार में हैं. अमलेश के अनुज दीपक कुमार ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, भसरतीय दूतावास, सांसद, डीएम आदि से गुहार लगा चुका है. बतौर ऐसी मेकैनिक के रूप में जद्दाह में फंसे युवक के भाई दीपक के आवेदन पर केवल विदेश मंत्रालय ही हरकत में आ सका. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया. अमलेश की मां अनारकली देवी बीमार रहने लगी हैं. स्थानीय भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव ने अमलेश के परिजनों उसकी वापसी का भरोसा दिलाया है. स्कूल का ताला तोड़ कर हजारों की संपति चोरी बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बहुआरा बाजार स्थित सन राइल पब्लिक स्कूल का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात में लाउड स्पीकर सेट सहित हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. स्कूल के संचालक व बहुआरा गांव निवासी वसीम अख्तर उर्फ भुट्टो ने पुलिस को चोरी की घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि शनिवार की रात में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर लाउड स्पीकर सेट व बैटरी चुरा लिये. साथ ही विद्यालय परिसर के चापाकल की भी चोरों ने चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीण जब शौच करने के लिए गये, तो देखा कि स्कूल का कार्यालय खुला हुआ है. चापाकल का हेड गायब है. उसके बाद पाया कि अन्य सामान की भी चोरी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें