मैरवा : स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का सायरन रात्रि 12 बजे अचानक बज उठने से लोग भयभीत हो गये़ पुलिस को इसकी जानकारी होते ही तुरंत बैंक को चारों ओर से घेर लिया तथा इसकी सूचना मोबाइल से शाखा प्रबंधक उमेश कुमार सिंह को देकर बुलाया गया.
फिर पूरी तरह लैस होकर पुलिस ने बैंक का ताला खुलवाया व चोरी की आशंका जान पूरी मुस्तैदी से बैंक का कोना-कोना छाना गया. पता चला कि फायर डिटेक्टर के पास पड़ोस से धुआं बैंक के रोशनदान में प्रवेश कर गया था, जिससे सायरन बज उठा और पूरा तंत्र परेशान हो गया़ हालांकि इस घटना ने यह संदेश दिया है कि बैंक प्रबंधन इस मामले में अर्लट है़