19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान क्रय में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

धान क्रय में लापरवाही पर होगी कार्रवाई पैक्स अध्यक्ष धान क्रय के गुर से हुए परिचित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर दी गयी जानकारीदो दिनों में कर देना है क्रय राशि का भुगतानसहकारिता कृषि की आत्मा, को-ऑपरेटिव किसानों का बैंक : डीएमफोटो . 12 कार्यशाला को संबोधित करते डीएम महेंद्र कुमार 13 उपस्थित लोगसीवान. […]

धान क्रय में लापरवाही पर होगी कार्रवाई पैक्स अध्यक्ष धान क्रय के गुर से हुए परिचित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर दी गयी जानकारीदो दिनों में कर देना है क्रय राशि का भुगतानसहकारिता कृषि की आत्मा, को-ऑपरेटिव किसानों का बैंक : डीएमफोटो . 12 कार्यशाला को संबोधित करते डीएम महेंद्र कुमार 13 उपस्थित लोगसीवान. सहकारिता कृषि की आत्मा है. इसके बिना किसान और कृषि का विकास संभव नहीं है. इसके लिए सभी को साथ मिल कर काम करने की जरूरत है. उक्त बातें जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सोमवार को नगर के टाउन हॉल में धान क्रय को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला में कहीं. उन्होंने कहा कि धान खरीद में तेजी लाने की जरूरत है. उसमें लापरवाही बरतने वाले दंडित होंगे. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन मूल्यों का भुगतान दो दिनों के अंदर उनके खाते में हर हाल में हो जाना चाहिए और इसमें कोई बहाने बाजी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक किसानों का बैंक है और किसान इस बैंक में अपना खाता खोलें और किसानों को अत्यधिक सुविधाएं उपलब्ध करायें. किसानों के बैंक के रूप में इसकी पहचान हो. इसके डीसीओ शशिभूषण कुमार ने पैक्स अध्यक्षों व व्यापार मंडल अध्यक्षों को धान क्रय की सफलता के लिए एक- एक पहलुओं से अवगत कराया. को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी बबन मिश्र ने कहा कि किसानों के हितों व सहकारिता को बढ़ावा देने में को-ऑपरेटिव बैंक हमेशा तत्पर है और हर किसान सुविधा पहुंचाने में बैंक जुटा है. इसमें पैक्स व व्यापार मंडल का सहयोग सर्वाधिक आवश्यक है. डीएसओ देवेंद्र कुमार दर्द ने कहा कि आपूर्ति विभाग व एसएफसी धान क्रय की सफलता में लगा है. लेकिन सबसे प्रमुख योगदान पैक्स का है. इस दौरान को-ऑपरेटिव बैंक के दिवांगत उपाध्यक्ष सत्यदेव राय व सुलतान पुर के पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र राय के निधन पर शोकसभा हुई. इस दौरान बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसएफसी प्रबंधक निर्मल कुमार राय, एडीसी मेधावी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें