21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर संजय ने दिलायी पहचान

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर संजय ने दिलायी पहचानफोटो- 45-खेल के मैदान में ट्राॅफी के साथ कोच संजय पाठक.- रानी लक्ष्मीबाई क्लब की स्थापना कर शुरू किया प्रशिक्षण कार्य -अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता के कोच हैं संजय-गांव में छुपी खेल प्रतिभा को निखारना जीवन का लक्ष्य सीवान.गांव की गलियों से खेल प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय […]

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर संजय ने दिलायी पहचानफोटो- 45-खेल के मैदान में ट्राॅफी के साथ कोच संजय पाठक.- रानी लक्ष्मीबाई क्लब की स्थापना कर शुरू किया प्रशिक्षण कार्य -अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता के कोच हैं संजय-गांव में छुपी खेल प्रतिभा को निखारना जीवन का लक्ष्य सीवान.गांव की गलियों से खेल प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर पहचान दिलाने में माहिर संजय पाठक का संघर्ष एक मिशाल है. पेशे से शिक्षक संजय के खेल के प्रति रूझान ने उन्हें सफल कोच बना दिया. उनके प्रशिक्षण में अब तक दर्जनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से क्षेत्र का मान बढ़ाया है.बचपन से फुटबॉल के जादुगर के रूप में दुनिया में ख्याति पाये अर्जेंटिना के माराडोना से प्रभावित मैरवा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव के संजय पाठक का रूझान रहा.स्कूली जीवन में ही अपने खेल के शानदार प्रदर्शन के बदौलत फुटबॉल में जिले में पहचान बनायी. हालांकि व्यक्तिगत कारणों से खेल के क्षेत्र में खुद को आगे नहीं बढ़ा सके. ऐसे में अपने पिछड़े क्षेत्र में बालिकाओं के अंदर खेल के प्रति रुझान को जुनून में बदलने का संजय ने संकल्प लिया. वर्ष 2009 में रानी लक्ष्मीबाई क्लब की स्थापना कर, जब इसकी शुरुआत की, तो खूब आलोचना भी सहनी पड़ी.उनकी कोशिश का कुछ लोगों ने उपहास भी उड़ाया. इसके बाद भी संजय पाठक ने हार नहीं मानी. बालिकाओं को फुटबॉल,हैंडबॉल सहित एथलेटिक्स के क्षेत्र में प्रशिक्षण देना शुरू किया. लक्ष्मीपुर अपने गांव में निजी भूमि को ही खेल का मैदान का शक्ल दी. जिसे हिमेश्वर खेल विकास केंद्र के रूप में जाना जाता है. अब तक उनके प्रशिक्षण में दर्जन भर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, जिनमें सिसवां खुर्द की अमृता कुमारी ने अंडर 16 फुटबॉल टीम में भारत की कप्तानी करते हुए बांग्लादेश में आयोजित एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया. इसके पूर्व श्रीलंका में अंडर 14 में हिस्सा लिया. फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारा खातून,अर्चना कुमारी,निशा कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय स्तर पर रिंकु कुमारी, बेबी, पुतुल, चंदा, अनिशा, नीतू, यासमीन, वनिता, सिंधु, दिपांती व ममता ने फुटबॉल में शानदार प्रदर्शन कर टीम को कांस्य पदक दिलाया .हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर सुमन कुमारी, गायत्री कुमारी, इंदु कुमारी, खुशबू कुमारी, ममता कुमारी, चंदा कुमारी, मनीषा कुमारी, रागिनी ने अंडर 15 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एथलेटिक्स में अंडर 14 में दौड़ में अंतिमा कुमारी दो गोल्ड, एक सिल्वर व एक कांस्य पदक टीम को दिलाया. 400 मीटर की दौड़ में उषा कुमारी ने अंतरजिला एथलेटिक्स मीट वर्ष 2014 में सिल्वर मेडल हासिल किया. बॉल बैडमिंटन में टीम की खिलाड़ी स्वेता कुमारी,आकृति,रचना, सोनम कुमारी, किरण कुमारी, सुमन कुशवाहा, निभा पांडे ने राष्ट्रीय स्तर पर संजय के प्रयास से कामयाबी हासिल की है. प्रशिक्षक संजय पाठक हर दिन सुबह दो से तीन घंटे खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें