एक माह के अंदर महाविद्यालय को मिल जायेगा ग्रेड अब नारायण कॉलेज का होगा विकास फोटो 20 -प्रमाणपत्र के साथ प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह व अन्य.गोरेयाकोठी . मुख्यालय स्थित नारायण महाविद्यालय का नैक की तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के बाद प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह को प्रमाणपत्र सौंपा. अब एक माह के अंदर महाविद्यालय को नैक से मूल्यांकन करने का ग्रेड भी प्राप्त हो जायेगा. नैक से मूल्यांकन के बाद बच्चों को आइटी क्षेत्र की पढ़ाई में काफी सहुलियत होगी. मालूम हो कि तीन दिनों तक गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो सत्येंद्र सिंह, डाॅ विजय जोशी व प्रो मो अबसरूद्दीन ने महाविद्यालय का मूल्यांकन किया था. इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. प्राचार्य डॉ श्री सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को एक बेहतर शिक्षा का माहौल ग्रामीण परिवेश में मिलेगा. क्योंकि नारायण महविद्यालय जेपी विश्वविद्यालय का दूसरा महाविद्यालय हो गया है, जिसका नैक से मूल्यांकन हुआ है. महाविद्यालय को नैक से ग्रेड मिलने के बाद खेलकूद के लिए एक बेहतर स्टेडियम का निर्माण होगा. साथ ही रूसा के तहत दूसरे संस्थानों के अनुसार आर्थिक मदद महाविद्यालय को मिलेगी, जिससे इसका विकास हो सकेगा. यहां के बच्चों को एक बेहतर पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, लैंगवेज लैब मिलेगा. आर्थिक मदद मिलने से बेहतर प्रयोगशाला सहित अन्य चीज का निर्माण होगा.
BREAKING NEWS
एक माह के अंदर महावद्यिालय को मिल जायेगा ग्रेड
एक माह के अंदर महाविद्यालय को मिल जायेगा ग्रेड अब नारायण कॉलेज का होगा विकास फोटो 20 -प्रमाणपत्र के साथ प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह व अन्य.गोरेयाकोठी . मुख्यालय स्थित नारायण महाविद्यालय का नैक की तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के बाद प्राचार्य डॉ प्रमेंद्र रंजन सिंह को प्रमाणपत्र सौंपा. अब एक माह के अंदर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement