28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो के धक्के से पोलदार का पैर टूटा

आॅटो के धक्के से पोलदार का पैर टूटा मैरवा . शिवपुर मठिया गांव के निकट मेन रोड से स्टेशन की तरफ जा रहे आॅटो ने एक साइकिल में ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार मैरवा थाना क्षेत्र के छेनी छापर गांव निवासी बलिराम दूबे का पुत्र विनोद दूबे गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ घटना […]

आॅटो के धक्के से पोलदार का पैर टूटा मैरवा . शिवपुर मठिया गांव के निकट मेन रोड से स्टेशन की तरफ जा रहे आॅटो ने एक साइकिल में ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार मैरवा थाना क्षेत्र के छेनी छापर गांव निवासी बलिराम दूबे का पुत्र विनोद दूबे गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ घटना में उसका दायां पैर टूट गया़ आॅटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया़ घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया़ प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़ घायल सब्जी मंडी में पोलदारी करता है़ बदमाशों ने गुमटी में लगायी आगमैरवा . थाना क्षेत्र के बड़कामांझा गांव में रविवार की सुबह बदमाशों ने एक गुमटी में आग लगा दी़ इस घटना में गुमटी में रखे 22 हजार रुपये समेत कपड़े व अन्य सामान जल गये. गुमटी मालिक पंचदेव गोड़ ने इस संबंध में थाने को सूचित कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए निकाला मशाल जुलूसमैरवा . मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए गठित संघर्ष समिति के नेतृत्व में रविवार की सायं मशाल जुलूस निकाला गया़ नगर धर्मशाला से निकले इस मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए़ हाथों में मशाल लिये नारे लगाते हुए मेन रोड, स्टेशन चौक, मझौली रोड, पुरानी बाजार समेत विभिन्न गलियों से गुजरे़ संघर्ष समिति के सचिव धीरेेद्र पांडेय ने कहा कि मैरवा को 20 साल पहले ही अनुमंडल बनना चाहिए था. सभी शर्तों को पूरा करने के बावजूद अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया गया. संघर्ष समिति 11 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय पर धरना देकर आंदोलन को तेज करेगी़ मशाल जुलूस में प्रभु बरनवाल , मुरली पटेल, बीर प्रकाश, उमेश सिंह, पूर्व विधायक गिरधारी राम, मदन बैठा,जावेद, ब्रजकिशोर सिंह, बजरंग सिंह, भरत कुशवहा, रामाशंकर चौहान, विनय कानू, कृष्णा कुशवाहा, शशि बरनवाल, सुरेंद्र शर्मा समेत अन्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें