मनीष गिरि, सीवान
Advertisement
फर्जी अंकपत्र प्रस्तुत किये गये
मनीष गिरि, सीवान तृतीय चरण शिक्षण नियोजन 2012 में मुन्ना भाइयों का खेल जारी है. इनकी करतूतों को प्रभात खबर विशेष अभियान चला कर और वंचित अभ्यर्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार मामले को उजागर करने में लगा है. पूर्व में हुए कई फर्जी नियोजन से भी नियोजन इकाई से […]
तृतीय चरण शिक्षण नियोजन 2012 में मुन्ना भाइयों का खेल जारी है. इनकी करतूतों को प्रभात खबर विशेष अभियान चला कर और वंचित अभ्यर्थियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार मामले को उजागर करने में लगा है. पूर्व में हुए कई फर्जी नियोजन से भी नियोजन इकाई से संबंधित अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है और येन-केन-प्रकारेण नियोजन करवा रहे हैं. प्रभात खबर द्वारा छेड़े गये अभियान में अभ्यर्थी अपनी व्यथा सुनाते हैं वह उनकी हताशा को दरसाता है. कुछ अभ्यर्थियों ने दूरभाष पर बताया कि अधिकारियों की अकर्मण्यता व संलिप्तता के चलते हम सभी नियोजन से वंचित हो जायेंगे. आलम यह है कि कई फर्जी टीइटी अनुर्त्तीण अभ्यर्थी नियोजन इकाइयों की मिली भगत से योगदान भी कर चुके है. जिसका खुलासा प्रभात के पिछले तीन अंकों में किया जा चुका है. उस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अभ्यर्थियों द्वारा की गयी तथ्य परक शिकायतों को प्रकाशित किया जा रहा है. यह तथ्य ऐसे हैं जो शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों की संलिप्तता को दरसा रहे हैं.
केस क्रमांक – सात
रघुनाथपुर प्रखंड की निखती कला पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय परशुराम में पंचायत शिक्षक के रूप में चयनित सुधा कुमारी सिंह पिता स्व बीरबहादुर सिंह जिनका टीइटी क्रमांक 3539111211 अंकित है. कुल मेधा अंक 78.8 प्रतिशत के साथ चयनित की गयी है. लेकिन जब इनका रौल नं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डाला गया तो उसमें वहां से जो आंकड़े प्राप्त हुए उसमें सुधा कुमारी पुत्री विश्वनाथ प्रसाद प्राप्त हुआ. साथ ही ये टीइटी की परीक्षा में 28.66 प्रतिशत अंक के साथ अनुर्त्तीण हैं. इससे प्रतीत होता है कि सुधा कुमारी का नियोजन फर्जी तरीके से किया गया है.
केस क्रमांक-आठ
रघुनाथपुर प्रखंड की गभीरार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के तियर टोली में पंचायत शिक्षक के रूप में चयनित रेखा कुमारी पिता विपिन सिंह, जिनका टीइटी क्रमांक 3511118274 अंकित है. कुल मेधा अंक 66.65 प्रतिशत के साथ चयनित किया गया है. लेकिन जब इनका टीइटी रौल नंबर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डाला गया, तो वहां से जो आंकड़े प्राप्त हुए, वे अचंभित करने वाले थे. वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रौल नंबर पर हरेंद्र पासवान पिता लखराज दुसाध अंकित है. वहीं इनको टीइटी परीक्षा में कुल 35 अंक प्राप्त है और ये अनुर्त्तीण घोषित हैं.
केस क्रमांक-नौ
रघुनाथपुर प्रखंड की कुशहरा पंचायत में क्रम सं सात पर आवेदन क्रमांक 38 के द्वारा अति पिछड़ा वर्ग में अभिषेक कुमार पुत्र अशोक कुमार, ग्राम+पो0 आंदर दर्ज है. हुसैनगंज पंचायत की बघौनी पंचायत में अंतिम मेधा सूची में भी क्रम सं चार पर इस आवेदक ने आवेदन दिया है. इन दोनों जगहों पर इस आवेदक ने जो मैट्रिक का अंक पत्र संलगA किया है उसमें कुल प्राप्तांक 70.20 प्रतिशत दर्ज है. जबकि अपने गृह प्रखंड की पंचायत में इसने औपबंधिक मेधा सूची के अनुसार जो मैट्रिक का अंक पत्र लगाया है, उसमें कुल 56.20 प्रतिशत अंक दर्ज हैं. हुसैनगंज के बघौनी तथा रघुनाथपुर की कुशहरा पंचायत में इस आवेदक का कुल मेधा अंक 73 प्रतिशत तथा आंदर एवं हुसैनगंज के अन्य पंचायतों में तथा हसनपुरा प्रखंड में इस आवेदक का कुल मेधा अंक 66 प्रतिशत अंकित है. वेबसाइट की सूचना पर भरोसा करें तो इस आवेदक ने मैट्रिक का जाली अंक पत्र बनवा कर संलगA किया है. इस आवेदक को नियोजन पत्र भी निर्गत कर दिया गया है.
मिल रहा व्यापक समर्थन
विगत 25 नवंबर से शुरू प्रभात खबर की इस मुहिम को अपार जन समर्थन मिल रहा है. साथ ही ढेरों बधाई तथा शुभकामनाएं प्राप्त हुई है. कई ऐसे आवेदक जो हिम्मत हार चुके थे. हमारी मुहिम को देख जागरूक हो रहे हैं. कई आवेदक अपनी व्यथा व फर्जीवाड़े के बारे में कई अहम प्रमाण सौंप रहे हैं. हम ऐसे जागरूक आवेदकों तथा पाठकों का सम्मान करते है और उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि समयानुसार उनके मुद्दों को भी प्रकाशित किया जायेगा. आप अपने प्रमाणयुक्त शिकायत हमारे मोबाइल नबर 9955804713 व 9162618009 या हमारे क ार्यालय पर भी आकर दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement