जीरादेई : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसहानी गांव स्थित नहर के पास गुरुवार की अहले सुबह कुहासे का फायदा उठा एक मनचले युवक ने अधेड़ महिला के साथ रेप करने की नाकाम कोशिश की. अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने पर युवक ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. सिसहांनी गांव की महिला रोज की तरह दही बेचने के लिए पड़ोस के गांव अकोल्ही जा रही थी. महिला ज्योंही नहर के पास पहुंची, पहले से घात लगाये युवक ने उसे पकड़ लिया.
महिला के विरोध करने पर युवक ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया. महिला के शोर करने पर वह भाग निकला. शोर सुन कर परिजन पहुंचे तथा घायल महिला को उपचार के लिए पीएचसी लाये. महिला के बयान पर ककरघटी निवासी गुलाबचंद चौरसिया के पुत्र मंटू चौरसिया को आरोपित किया गया है. थानाप्रभारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.