संवाददाता, सीवान
जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा गांव निवासी मो सादिक उर्फ मिंटू की हत्या 28 मई , 2013 की रात पीट-पीट कर दी गयी थी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से स्थानीय कब्रिस्तान में शव को दफन भी कर दिया. जबकि उसी रात मृतक का भाई तारिक अनवर मुंबई से घर आया था, पर उसका इंतजार किये बिना ही आनन-फानन में लाश को दफन कर दिया गया.जबकि तारिक अपने भाई के बीमार होने की सूचना पर मुंबई से सीवान से आया था. वहीं मृतक के भाई तारिक अनवर ने स्थानीय गोरेयाकोठी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अर्जी दी, पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. इसके बाद उसने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, तब न्यायालय के आदेश पर कांड संख्या 117/13 दर्ज किया गया. विदित हो कि प्राथमिकी के अनुसार मृतक मो सादिक अपनी मौसी के घर रहता था. आरोपित में से एक का अवैध संबंध अपनी शादी-शुदा साली से था, जिसको सादिक ने एक दिन दोनोंको आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. तब सादिक ने इसकी जानक ारी मौसेरी बहन व बहनोई को दी. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी. इस कांड में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के भाई तारिक ने बताया कि मैं अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा हूं. पहले तो इसकी प्राथमिकी ही दर्ज नहीं हो रही थी. न्यायालय से गुहार के बाद उसके आदेश पर 10 जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी. परंतु प्राथमिक दर्ज हुए छह माह बीत गये, परंतु अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी हो और वे खुलेआम घूम रहे हैं. न्यायालय से उनकी अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रार्थी तारिक अनवर ने एसपी व डीएम से भी गुहार की बात कही. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में एसपी विवेक कुमार ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. आरोपित शीघ्र ही सलाखों के पीछे होंगे. वहीं इस मामले में शीघ्र ही कुर्की-जब्ती की भी कार्रवाई शुरू होगी.