Advertisement
जमीन के विवाद में बुझ गया घर का ”चिराग”
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर थाने के करमासी महादलित बस्ती में सोमवार को दोपहर दो बच्चों के विवाद के बाद एक पक्ष के राजकुमार राम का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार जो वर्ग 10 वीं का छात्र है ने हजामत बना लौट रहे चंद्रमा राम के 18 वर्षीय पुत्र विश्वरंजन राम को पीछे से हमला […]
हसनपुरा (सीवान) : एमएच नगर थाने के करमासी महादलित बस्ती में सोमवार को दोपहर दो बच्चों के विवाद के बाद एक पक्ष के राजकुमार राम का 15 वर्षीय पुत्र विकास कुमार जो वर्ग 10 वीं का छात्र है ने हजामत बना लौट रहे चंद्रमा राम के 18 वर्षीय पुत्र विश्वरंजन राम को पीछे से हमला कर चापाकल के हैंडिल से सिर पर वार कर घायल कर दिया मृतक विश्वरंजन दरोगा राय महा विद्यालय का छात्र था.
घायल अवस्था में परिजनों ने विश्वरंजन को इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत् रास्तें में ही हो गयी. मौत की खबर जैसे ही परिजनों व गांव वालों को मिली पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक घर का इकलौता चिराग था. मृतक के पिता अहमदाबाद में प्राइवेट कंपनी में सिलाई का काम कर घर का भरण-पोषण करते है.मृतक की दो बहनें पुष्पलता और पूजा हैं. पुष्पलता की शादी होने वाली थी.
इस मामले में मृतक के दादा सकलदेव राम ने टाउन थाने में दिये आवेदन मे तीन महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें बाबूलाल राम, राजकुमार राम, शिवकुमार राम, कमलेश राम, विकास राम, माला देवी, भाग्मणि देवी, व चंदा देवी शामिल है.
थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने त्वरित करवाई करते हुये मुख्य आरोपी विकास राम व् उनकी मां माला देवी को गिरफ्तार कर अन्य अभियुक्तों की गिऱफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है. मृतक के दादा श्री राम द्वारा दिए गये आवेदन में कहा गया है की मेरा पोता विश्वरंजन सोमवार दोपहर सैलून से लौट रहा था तभी उक्त सभी लोगो ने पूर्व के जमीन विवाद को ले अपने घर के सामने घेर कर आपने दरवाजे के सामने गाली गलौज करने लगे.
इसी बीच विकास राम ने पीछे से चापाकल के हैंडिल से सर पर वार कर दिया जिससे मेरा पोता वही जमीन पर गिर गया. चुकी मेरा घर बगल में ही है शोरगुल सुन जब मैं वहा पंहुचा तो मुझे देख कर सभी आरोपी भाग गये. मै अपने घायल पोते को लेकर सीवान सदर अस्पताल जा रहा था. इस दौरान उसकी मौत रास्तें में ही हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement