तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम दो स्थानों पर करेंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें से डिहिया गांव की घटना को लेकर ग्रामीणों ने तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा किया. पहली घटना राजकीय मध्य विद्यालय सुरवाला पश्चिम टोला के समीप हुई.
यहां 11 हजार वोल्ट के पोल पर चढ़ा एक युवक करेंट की चपेट में आने से जल गया. मृतक इसी थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी निजामुद्दीन का 17 वर्षीय पुत्र जावेद था. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय स्तर से बिजली का काम चल रहा है. कार्य की निगरानी में लगे अधिकारियों ने ही जावेद को पोल पर काम के लिए चढ़ाया था. जैसे ही जावेद पोल पर चढ़ा, वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. इस बीच काम करा रहे विभाग के कर्मी भाग खडे हुए.
इधर, पचरुखी प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जीके सी कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा है . लेकिन श्री कुमार ने यह बताने से इनकार कर दिया कि जीटीसी द्वारा युवक को पोल पर चढ़ाया गया था या नहीं. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. हादसे का शिकार युवक की मौत के बाद उसका शव बिजली के पोल पर ही घंटों टंगा रहा.दूसरी घटना जीबीनगर थाना क्षेत्र के डीहिया गांव में हुई.यहां 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चपेट में आने से गांव के ललन यादव का पुत्र विकास यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गयी.
परिजनों के मुताबिक वह विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर पचरुखी सब स्टेशन से शट डाउन लेकर काम कर रहा था. इस बीच अचानक करेंट आ जाने से विकास चपेट में आ गया. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा तरवारा-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आवागमन ठप था. ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा तथा घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता कर जाम