Advertisement
नववर्ष के उत्साह में डूबे गांव व शहर
सीवान : गुरुवार की मध्य रात से ही नये वर्ष के स्वागत को यादगार बनाने में लोग लगे रहे. डीजे की धुन पर थिरकते युवा व बच्चे उत्साह को और रोमांचकारी बना रहे थे. एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाइ देने से लेकर वर्ष के पहले दिन को खास करने की कोशिश ने सचमुच हर […]
सीवान : गुरुवार की मध्य रात से ही नये वर्ष के स्वागत को यादगार बनाने में लोग लगे रहे. डीजे की धुन पर थिरकते युवा व बच्चे उत्साह को और रोमांचकारी बना रहे थे. एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाइ देने से लेकर वर्ष के पहले दिन को खास करने की कोशिश ने सचमुच हर उम्र वर्ग के लोगों में एक नयापन देखने को मिला.
आतिशबाजी के साथ किया स्वागत : 12 बजते ही नये वर्ष की शुरुआत का एहसास आतिशबाजी के धमाकों ने किया. घड़ी की सूई ने ज्योंही रात के 12 बजाये गांव से लेकर शहर तक हर तरफ पटाखे फूटने लगे. हैप्पी न्यू इयर के शोर से वातावरण गूंज उठा. कड़ाके की ठंड के बाद भी मध्य रात में लोगों का नये साल के स्वागत के लिए उत्साह चरम पर था.उस वक्त ही लोगों ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी तथा पूरे वर्ष की सलामती की दुआएं मांगी.
मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु : नये वर्ष के जश्न को यादगार बनाने के लिए लोगों ने मंदिरों में भी जाकर माथा टेका तथा वर्ष भर परिजनों के उल्लासपूर्वक पल गुजरने की कामना की. शहर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर, बुढ़िया माई मंदिर, पंच मंदिरा, हनुमान मंदिर के अलावा मेहंदार का महेंद्र नाथ धाम, मैरवा के हरेराम ब्रह्म स्थान, चंदनिया डीह, जीरादेई का आस कामिनी देवी मंदिर मुईयांगढ़, नौतन के खलवां मठ समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लोगों का सैलाब उमड़ पडा. मंदिरों में धूप व अगरबत्ती की सुगंध से माहौल भक्तिमय बना रहा.
बधाई संदेशों की रही धूम : नये वर्ष के स्वागत में एक-दूसरे को दिये जाने वाले बधाई संदेश का अंदाज भी निराला रहा. वाह्टसएप, फेसबुक, ट्यूटर, हाइक समेत सोशल मीडिया के हर माध्यमों का लोगों ने बधाई संदेश देने के लिए भरपुर उपयोग किया. संदेशों में शब्दों का समावेश लोगों के दिलों को छू जानेवाला रहा. इसके अलावा ग्रीटिंग कार्ड देकर भी लोगों ने शुभकामना दी. इसमें नन्हें बच्चों का विशेष उत्साह लोगों में देखने का मिली.
व्यंजनों का चखा स्वाद : खुशी के पल में लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी खूब चखा. रेस्टोरेंट में भी लोगों की भीड़ जमी रही, जिसको लेकर रेस्टोरेंट व होटल प्रबंधकों ने भी खूब तैयारी की थी. इसके अलावा गांधी मैदान, महेंद्र नाथ धाम, मेहंदार, यमुनागढ़ बड़हरिया, चंदनियाडीह मैरवा, जीरादेई स्थित प्रथम राष्ट्रपति का आवास, फरीदपुर स्थित मौलाना मजहरूल हक मजार, राजेंद्र स्टेडियम सीवान, राजेंद्र उद्यान सीवान समेत अन्य स्थानों पर पिकनिक का नजारा देखने को मिला.
पूजा-पाठ व जश्न के साथ किया नये साल का स्वागत : महाराजगंज . शहर से ले कर गांव तक पूजा-पाठ व जश्न के साथ नये साल 2016 का स्वागत लोगों ने किया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में सुबह सेही भीड़ लगनी शुरू हो गयी.
शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ जरती माई के मंदिर में नये साल के शुरू होते ही मंदिर का घंटा घन-घनाने लगा. दिन भर शक्ति की पीठ जरती माई पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.जरती माई का प्रांगण दर्जनों की संख्या में लड़का पक्ष व लड़की पक्ष की भीड़ लगी रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी पूजा-पाठ किया गया. वहीं एसडीओ , एसडीपीओ ने भी पूजा-पाठ के साथ क्षेत्रवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभ कामना दी.
पीपा पुल बना रहा पिकनिक स्पॉट : दरौली . दरौली स्थित सरयू नदी पर पीपा पुल बन जाने से नव वर्ष के मौके लोगों ने खूब लुत्फ उठाया.
वहीं दोनों प्रदेशों के लोगों ने एक- दूसरे को बधाई देने व मिलने -जुलने के लिए खूब आवा-गमन किया. लोगों ने अपनी मित्र मंडली के साथ घर से दूर नदी किनारे दियारा क्षेत्र में मनपसंद के पकवान बनाये व डीजे की धुन पर खूब थिरके़ सुबह से लोगों का एक- दूसरे को बधाई देने का सिललिा शुरू हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement