नये साल से को-ऑपरेटिव बैंक देगा एटीएम की सुविधा जिले की 12 शाखाओं में लगेंगी एटीएम नाबार्ड के सहयोग से होना है कार्यकिसान होंगे लाभान्वित खाताधारकों को होगी सुविधा फोटो-01 सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सीवान प्रभात खास संवाददाता, सीवानबिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां की करीब 80 प्रतिशत जनता आजीविका के लिए कृषि पर अधारित है और इसमें सहकारिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. तभी तो सहकारिता को कृषि की आत्मा की संज्ञा दी गयी है. इसे बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया गया है, क्योंकि कृषि के आधुनिकीकरण एवं विकास के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. वहीं कृषि विकास को सहकारिता के माध्यम से संबल प्रदान होता है. अब किसानों की सुविधा एवं सहकारिता को गति देने के लिए सीवान को-ऑपरेटिव बैंक ने अभियान तेज किया है. इसी के तहत जिले के सभी 13 ऑपरेटिव बैंकों को सीबीएस से जोड़ते हुए पूर्णत: कंप्यूटरीकृत व ऑन लाइन किया गया है. अब सभी शाखाओं को एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जनवरी माह से सभी शाखाओं में एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी. क्या है योजना : जिले में कार्यरत सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की 13 शाखाओं में शीघ्र ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी. अभी जिला मुख्यालय स्थित बैंक की मुख्य शाखा में ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध है. नाबार्ड के सहयोग से सभी 12 शाखाओं में एटीएम लगाने का काम किया जाना है. बैंक प्रबंधन के अनुसार जनवरी माह से ग्राहकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी. क्या है परेशानी : को-ऑपरेटिव बैंक से अधिकतर किसान ही जुड़े हैं और बैंक द्वारा उन्हें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, लेकिन इस बैंक में एटीएम की सुविधा नहीं होने से खाताधारकों को बैंक पहुंच कर ही निकासी करनी पड़ती है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. वहीं कृषि कार्य के समय इसमें व्यवधान आता है. क्या होगा फायदा : अब सभी शाखाओं में एटीएम की सुविधा उपलब्ध होने से सभी खाता धारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे ग्राहक निकटवर्ती एटीएम से अपने धन की निकासी कर सकेंगे. वहीं यह सुविधा उपलब्ध होने से अन्य बैंकों के एटीएम से भी पैसे की निकासी हो सकेगी, जिससे किसानों की परेशानी कम होगी और उनके समय की भी बचत होगी. क्या कहते हैं अधिकारी :नये साल से को-ऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाओं में एटीएम की सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही अगले चरण में विभिन्न बाजारों पर भी अतिरिक्त एटीएम लगाने की योजना है. वहीं सभी 293 पैक्स को भी मिनी एटीएम सुविधा से लैस किया जा रहा है. प्रथम चरण में 50 पैक्स को यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. किसानों की सुविधा एवं उन तक सहकारिता के लाभों को पहुंचाने के लिए बैंक हमेशा प्रयत्नशील है. बबन मिश्र, प्रबंध निदेशक सीवान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लि. सीवान इन शाखाओं में लगेंगी एटीएम को-ऑपरेटिव बैंक, महाराजगंज को-ऑपरेटिव बैंक, बसंतपुरको-ऑपरेटिव बैंक, तरवाराको-ऑपरेटिव बैंक, मुस्तफाबादको-ऑपरेटिव बैंक, गोरेयाकोठीको-ऑपरेटिव बैंक, बड़हरियाको-ऑपरेटिव बैंक, दरौलीको-ऑपरेटिव बैंक, मैरवाको ऑपरेटिव बैंक, गुठनीको ऑपरेटिव बैंक, चैनपुरको ऑपरेटिव बैंक, रघुनाथपुरको ऑपरेटिव बैंक, आंदर
BREAKING NEWS
नये साल से को-ऑपरेटिव बैंक देगा एटीएम की सुविधा
नये साल से को-ऑपरेटिव बैंक देगा एटीएम की सुविधा जिले की 12 शाखाओं में लगेंगी एटीएम नाबार्ड के सहयोग से होना है कार्यकिसान होंगे लाभान्वित खाताधारकों को होगी सुविधा फोटो-01 सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक सीवान प्रभात खास संवाददाता, सीवानबिहार एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां की करीब 80 प्रतिशत जनता आजीविका के लिए कृषि पर अधारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement