22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष में समाज के हित में करेंगे काम

नये वर्ष में समाज के हित में करेंगे काम सीवान.हर कोई नये साल पर नयी प्लानिंग करता है और नूतन वर्ष में परिवार की सुख-समृद्धि के लिए जतन करता है,वहीं कोई बुरी आदतें त्याग कर अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेता है. नये वर्ष 2016 का स्वागत लोग गरमजोशी के साथ करेंगे. सुबह होते ही […]

नये वर्ष में समाज के हित में करेंगे काम सीवान.हर कोई नये साल पर नयी प्लानिंग करता है और नूतन वर्ष में परिवार की सुख-समृद्धि के लिए जतन करता है,वहीं कोई बुरी आदतें त्याग कर अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेता है. नये वर्ष 2016 का स्वागत लोग गरमजोशी के साथ करेंगे. सुबह होते ही लोगों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ने लगेगी. नये वर्ष में कुछ बेहतर करने के लिए लोग संकल्प ले रहे हैं ताकि समाज व शहर सहित देश का भला हो. नये वर्ष संकल्प के लिए लोगों ने नये वर्ष पर प्रभात खबर के साथ अपने विचारों को साझा किया. इन्होंने लिया संकल्पनये वर्ष में समाज के हित में कार्य किये जायेंगे. इसके लिए कई प्लानिंग भी की गयी है. हम भगवान से दुआ करते हैं कि नया साल सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के साथ आये. डॉ मुकेश कुमार, सदर अस्पताल, सीवाननये वर्ष में हर किसी को बुरी आदतें त्याग कर अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेना चाहिए. हमलोग सुबह होते ही पूजा -अर्चना के साथ ही नये वर्ष की बधाई देंगे.डाॅ प्रियंका, सदर अस्पताल, सीवाननया वर्ष हमलोग खुशियों के साथ मनायेंगे. इसको लेकर हमलोगों में खास तरह का उत्साह है. साथ ही समाज में जो कुरीतियां हैं, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करने का भी कार्य होगा.जितेश सिंह, समाजसेवीनये वर्ष में नये संकल्प के साथ बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जायेगा. नये वर्ष का पूजा-पाठ के साथ स्वागत करेंगे. अशोक कुमार सिंह, सिटी मंटेशरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें