पिकनिक स्पॉट खोजने में व्यस्त रहे युवा दरौंदा . वर्ष 2015 के अंतिम दिन गुरुवार को जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के युवा पिछले वर्ष की विदाई तथा नये वर्ष के स्वागत के लिए काफी उत्साहित दिखे़ लोग पिकनिक कहां मनाया जाये आदि की योजनाएं बनाते रहे़ इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रखंड के विभिन्न बाजारों में सामान की खरीदारी की. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, भीखाबांध मठ एवं बगौरा के शिववालय स्थित शिवमंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए युवक और युवतियां पहुंचने लगे हैं. लोगों ने गुब्बारे, केक व अन्य सामग्री की पहले से ही बुकिंग करवा रखी है.नवनिर्वाचित राजद के जिलाध्यक्ष को दी बधाईदरौंदा़ राजद के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष परमात्मा राम को तीसरी बार मनोनीत किये जाने पर दरौंदा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में राजद के वरीय नेता बीके सिंह, मुखिया ब्रजेश कुमार सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष जीतेंद्र सिह, संजय कुमार यादव, उमेश कुमार सिंह, परमेश्वर सिंह, जाकिर हसन दिलावर,राजीव भारती, सुनील प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, धनपत यादव, शिवपारस यादव, रवींद्र ठाकुर, पारसनाथ सिहं कुशवाहा आदि शामिल है़ंबीडीओ ने आधार से जोड़ने के सिखाये गुरफोटो़ 04 -जानकारी देते बीडीओ.दरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में प्रगणकों काे एक दिवसीय प्रशिक्षण बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के साथ आधार संख्या को जोड़ने के तरीके बताये गये. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सरोज कुमार एवं जनसेवक सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रागंणकों को घर-घर जाकर सही जानकारी हासिल करने के बाद ही जनसंख्या रजिस्टर में आधार संख्या जोड़नी है़ प्रशिक्षण में कुमार विभव, अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार भारती, रंजन सिंह, जयकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार राम, धर्मेंद्र मांझी, प्रभात कमार, श्रीनिवास गुप्ता, मिथलेश कुमार, अंसार अंसारी, संजय कुमार आदि सहित 85 प्रगणक शामिल थे़
BREAKING NEWS
पिकनिक स्पॉट खोजने में व्यस्त रहे युवा
पिकनिक स्पॉट खोजने में व्यस्त रहे युवा दरौंदा . वर्ष 2015 के अंतिम दिन गुरुवार को जिले के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के युवा पिछले वर्ष की विदाई तथा नये वर्ष के स्वागत के लिए काफी उत्साहित दिखे़ लोग पिकनिक कहां मनाया जाये आदि की योजनाएं बनाते रहे़ इसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement