छपरा-सीवान मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
छपरा-सीवान मुख्य पथ पर हुई दुर्घटना अपनी नानी को मिट्टी देने जा रहा था युवक सीवान : छपरा-सीवान मुख्य पथ पर एसकेजी शूगर मिल के नजदीक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सहायक सराय थाने की पुलिस […]
अपनी नानी को मिट्टी देने जा रहा था युवक
सीवान : छपरा-सीवान मुख्य पथ पर एसकेजी शूगर मिल के नजदीक ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची सहायक सराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरापुर निवासी सैफुल्लाह अंसारी (22 वर्ष) के रूप में की गयी, जो अमीरूल्लद्दीन अंसारी का पुत्र था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी नानी की मौत की सूचना पर सैफुल्लाह उन्हें मिट्टी देने अपनी ननिहाल पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह बाइक से तरवारा मोड़ से कुछ ही दूर आगे बढ़ा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष फेराज आलम ने बताया कि मौत की सूचना पर उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम करा कर उन्हें सौंप दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर भाग निकला.
पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है. मामले में जांच और कार्रवाई जारी है. ट्रक की पहचान के लिए डीटीओ को लिखा जा रहा है और ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement