लॉटरी से की गयी एएनएम की पोस्टिंगफोटो- 10 लॉटरी निकालती एएनएम. सीवान. बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार भवन में विभाग द्वारा बहाल नियमित एएनएम की पदस्थापना के लिए लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग की गयी. इस दौरान 115 को नियुक्त पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सुबह से ही सदर अस्पताल में गहमा-गहमी थी. इस दौरान एक एएनएम लॉटरी के दौरान बसंतपुर का एक केंद्र आने पर चक्कर आने से गिर गयी, जिसके बाद उसका इलाज कराया गया. सीएस डाॅ शिव चंद्र झा की देखरेख में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस दौरान पूरी प्रक्रिया का वीडियोग्रॉफी भी करायी गयी. मालूम हो कि 15 से 17 दिसंबर तक एएनएम के प्रमाणपत्र की जांच सीएस कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई थी, जिसमें एसीएमओ डाॅ नवल किशोर, वरीय उपसमाहर्ता मनीषा सिंह शामिल थे. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एएनएम में खुशी का माहौल देखा गया. मौके पर डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सहित अन्य लोग मौजूद थे. गांधी मैदान में होगा संगीतमय गीता ज्ञान सत्संग सीवान. बुधवार को नगर के निराला नगर में रवींद्र पाठक के आवास पर एक बैठक भगवान श्रीकृष्ण परिवार द्वारा की गयी, जिसमें संगीतमय गीता ज्ञान सत्संग के आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन नगर के गांधी मैदान में 10 से 16 जनवरी तक होगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय गीता प्रचारक स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज भाग लेंगे. इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व एमएलसी मनोज सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रमील कुमार गोप, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, सचिव व्यास सिंह, कोषाध्यक्ष रवींद्र पाठक, उपकोषाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता बनाये गये. इस दौरान मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, अमित कुमार सोनू, प्रदीप कुमार रोज, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, विजय जादूगर आदि उपिस्थत थे.राजद जिलाध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा कीसीवान. बुधवार को राजद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने जिला कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्षों के नाम की घोषणा की. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को संगठानात्मक चुनाव के लिए सभी पंचायतों में चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी थी, जिनकी निगरानी में प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव हुआ. उन्होंने बताया कि गुठनी के हरिश्चंद्र जायसवाल, बसंतपुर के रामेश्वर यादव, भगवानपुर हाट के मणिश्वर पांडेय, पचरुखी के ललन यादव, जीरादेई के हरेंद्र पटेल, हसनुपरा के सारिक इमाम, बड़हरिया के शंभु गुप्ता, लकड़ी नबीगंज के शमीमुल्लाह सिद्दीकी, महाराजगंज के श्यामदेव राय, सीवान के परवेज आलम, गोरेयाकोठी के प्रभुनाथ यादव, नौतन के दीनानाथ यादव, दरौली के धर्मनाथ यादव, सिसवन के विनय शंकर सिंह, हुसैनगंज के धनंजय कुशवाहा, रघुनाथपुर के राजकिशोर यादव, आंदर के ओम प्रकाश यादव और दरौंदा के जितेंद्र कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा जल्द ही प्रखंड अध्यक्ष कार्य समिति का गठन कर जिले को सूची सौंपे. यह जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश कुमार ने दी.
लॉटरी से की गयी एएनएम की पोस्टिंग
लॉटरी से की गयी एएनएम की पोस्टिंगफोटो- 10 लॉटरी निकालती एएनएम. सीवान. बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार भवन में विभाग द्वारा बहाल नियमित एएनएम की पदस्थापना के लिए लॉटरी सिस्टम से पोस्टिंग की गयी. इस दौरान 115 को नियुक्त पत्र दिया गया. नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर सुबह से ही सदर अस्पताल में गहमा-गहमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement