22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के क्रम में महिला झुलसी

खाना बनाने के क्रम में महिला झुलसी रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी उदेश्वर सिंह की पत्नी मीना देवी मंगलवार की संध्या खाना बनाने के क्रम में झुलस गयीं. बताया जाता है वे मंगलवार को शाम अपने घर की छत पर पुआल के चूल्हे पर खाना बना रही थीं, उसी समय कपड़े में आग […]

खाना बनाने के क्रम में महिला झुलसी रघुनाथपुर . थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी उदेश्वर सिंह की पत्नी मीना देवी मंगलवार की संध्या खाना बनाने के क्रम में झुलस गयीं. बताया जाता है वे मंगलवार को शाम अपने घर की छत पर पुआल के चूल्हे पर खाना बना रही थीं, उसी समय कपड़े में आग लग गयी, आग लगने के बाद वे आग बुझाने के लिए भागी-भागी नीचे आयीं, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी़ं घटना के बाद परिजन तुरंत सीवान सदर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया़ परिजन उसे गोरखपुर ले गये, जहां इलाज चल रहा है़ पीड़िता के पति गुजरात में काम करते हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पीड़िता के घर बयान लेने पहुंचा पर पीड़िता इलाजरत होने की वजह से उसका बयान नहीं हो सका़ थानाप्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि अस्पातल से आने के बाद ही पीड़िता का बयान लिया जायेगा़मासिक गुरु गोष्ठी में दिये गये निर्देश दरौली . प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के सभागार में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंद जी धर द्विवेदी की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी हुई, जिसमें प्रखंड के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. बीइओ श्री द्विवेदी ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि जितने विद्यालयों में भवन अर्धनिर्मित हैं, उसे अविलंब पूरा कराएं, साथ ही छात्रवृत्ति के लिए जितने बच्चों की खाता संख्या उपलब्ध नहीं हो सकी है, उसे अविलंब उपलब्ध कराएं. इस दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की संख्या तथा अन्य विभागीय पत्रों की समीक्षा की गयी. मौके पर वरीय संसाधनसेवी अवधेश यादव, गिरीश कुमार पांडेय, अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़आधा दर्जन मोटरसाइकिलें जब्तदरौली . वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार दरौली थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने सघन वाहन चेकिंग कर आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को जब्त कर लिया़ इस दौरान वाहन के कागजात, इंश्योरेंस, हेलमेट, जूता आदि की जांच की गयी.दो वारंटी गिरफ्तारदरौली . दरौली थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने रात्रि गश्ती के दौरान दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया़ उन्होंने बताया कि दोनों को रिकॉल पर मुक्त कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें