28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा के आधारभूत ढांचे में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता

शिक्षा के आधारभूत ढांचे में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता फोटो: 19 छात्रवृत्ति राशि का वितरण करते विधायक प्रतिनिधि.मैरवा. विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की आधारभूत संरचना मेें सुधार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि शिक्षा ही ऐसा साधन है, जिसकी सहायता से संपूर्ण विकास संभव हो सकता हैं. बगैर आधारभूत संरचना के बिना शिक्षा के क्षेत्र में सुधार […]

शिक्षा के आधारभूत ढांचे में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता फोटो: 19 छात्रवृत्ति राशि का वितरण करते विधायक प्रतिनिधि.मैरवा. विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की आधारभूत संरचना मेें सुधार करना सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि शिक्षा ही ऐसा साधन है, जिसकी सहायता से संपूर्ण विकास संभव हो सकता हैं. बगैर आधारभूत संरचना के बिना शिक्षा के क्षेत्र में सुधार नहीं हो सकता. यह बातें जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह ने छात्रवृत्ति राशि के वितरण के दौरान कहीं. श्री सिंह मंगलवार को हरि राम उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति राशि का वितरण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा जानबूझ कर स्थानीय विधायक रमेश सिंह कुशवाहा को झुठे मुकदमे में फंसाया गया है. बिजली की स्थिति में सुधार के बारे में श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी तेजी से सुधार हो रहा है. रामगढ़ व नौतन नहर पर पुल बनाने एवं मठिया मोड़ से प्रतापपुर फैक्टरी जानेवाले पथ का निर्माण जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. वैसे क्षेत्र में 16 ग्रामीण सड़कों को टेंडर जल्द ही होने जा रहा हैं. लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में भी पहल आरंभ हैं. साथ ही मैरवा बाजार को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी प्रयास जारी है. मौके पर ब्लाॅक प्रमुख मोहन राजभर, प्रधानाध्यापक अवधेश मिश्र सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें