27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति गीतों व भाव नृत्यों में गोते लगाते रहे श्रोता

भक्ति गीतों व भाव नृत्यों में गोते लगाते रहे श्रोता फोटो 19- भक्ति गीत प्रस्तुत करती गायिकाबड़हरिया . प्रखंड के भलुआं गांव में स्थित संत शिरोमणि गंगा बाबा के समाधि स्थल पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर महुआ चैनल के कलाकार चक्रवाती व भोजपुरी गायक प्रीतम के भक्ति गीतों पर श्रोता […]

भक्ति गीतों व भाव नृत्यों में गोते लगाते रहे श्रोता फोटो 19- भक्ति गीत प्रस्तुत करती गायिकाबड़हरिया . प्रखंड के भलुआं गांव में स्थित संत शिरोमणि गंगा बाबा के समाधि स्थल पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया. इस मौके पर महुआ चैनल के कलाकार चक्रवाती व भोजपुरी गायक प्रीतम के भक्ति गीतों पर श्रोता रात भर गोते लगाते रहे. उसके बाद बारी आयी इलाहाबाद से आयी शांति सैंडी व पूनम कौर की. शांति सैंडी व पूनम कौर ने अपने गायन व भावनृत्य से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा. गायन में विविधता व सशक्त झांकी की प्रस्तुति से श्रोता भाव विभारे होते रहे. इसके पूर्व विधान पार्षद टुन जी पांडे ने गंगा बाबा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सिद्ध संतों की लंबी परंपरा रही है. उन्होंने का कि समाज में आध्यात्मिक सोच को विकसित करने की आवश्यकता है ताकि समाज में सदबुद्धि का विकास हो. उन्होंने आयोजक मंडली को धन्यवाद देते हुए कहा कि संतों के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. वहीं सांसद पुत्र हैपी यादव ने गंगा बाबा के बारे में चर्चित किंवदंतियों का बखान किया. डाॅ अशरफ अली ने कहा कि संतों के विचारों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. मौके पर गंगा बाबा सेवा समिति के सचिव अभिषेक कुमार ने आगत अतिथियों व कलाकारों को सम्मानित किया और गंगा बाबा के जीवन से संबंधी पुस्तक अर्पित की. इस मौके पर योगेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, नरेंद्र सिंह उपस्थित थे. महिला के एटीएम से उड़ाये 80 हजारमैरवा . नगर के पंजाब बैंक स्थित एटीएम से चोरों द्वारा धोखाधड़ी कर 80 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी. इसकी जानकारी महिला को सोमवार को जब हुई, तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी़ बताते हैं कि दरौली थाने के पिपरहिया निवासी सुनीता चौहान नगर के पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी करने गयीं. जहां उन्होंने बगल खड़े एक व्यक्ति से सहायता मांगी. उसने एटीएम कार्ड लेकर महिला के सामने उसने उसके कहने राशि निकाल कर दे दी, किंतु चकमा दे उसके एटीएम कार्ड को बदल लिया़ और दो घटे के बाद एसबीआइ के ग्रीन चैनल सीवान के बैंक से दो बार में 80 हजार रुपये निकाल लिये. मैरवा पुलिस के एसआइ जयनारायण प्रसाद ने महिला से पूछताछ कर एटीएम के सीसीटीबी कैमरा के फुटेज को दिखाया, जिसमें महिला ने उस युवक की पहचान की़ इस प्रक्रिया के बाद पुलिस शीघ्र ही मामले के उद्भेद्न कर लेने व धोखाधड़ी कर एटीएम से पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने के करीब पहुंचने का दावा कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें