महाराजगंज : महाराजगंज का विकास जनता के आकलन से किया जायेगा. हम जनता के सिपाही है. जनहित के मामले में महाराजगंज कभी पीछे नहीं रहेगा, आपको भरोसा दिलाता हूं. उक्त बातें महाराजगंज के नव निर्वाचित विधायक हेम नारायण शाह ने अपने नागरिक अभिनंदन के बाद महाराजगंज के शहीद फुलेना स्मारक में कहीं. कहा कि महाराजगंज में सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य, गरीबों की सेवा हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
किसानों के खेत को पानी, गरीब को रोजगार, सम्मानित लोगों को सम्मान मिले यह हमारी प्राथमिकता में एक होगा. स्वागत सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभय कुमार उपाध्याय उर्फ झाम बाबा ने की. चालन रवींद्र सिंह कुशवाहा ने किया. रमेश उपाध्याय, खुर्शीद आलम, डॉ कन्हैया यादव, प्रमोद रंजन, मौलाना यसूफ , गुड्डू कुमार, हरिशंकर आशीष, हरिशंकर प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया.
अभिनंदन समारोह में प्रखंड क्षेत्र के पोखरा गांव के तीन बहनों सुनीता साक्षी, अनिता साक्षी व अरिता आरती ने स्वागत गान गया. मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, अजय कुमार , सुरेंद्र मांझी, संतोष कुमार ,मनोज उपाध्याय, रमेश कुमार, धनेश कुमार खुर्शीद , राम प्रसाद सिंह कुशवाहा, जयराम प्रसाद, मनोज त्यागी, असलम मियां, चंद्रिका राम, अजय मांझी समेत अन्य शामिल थे.