केबल कटने से सीवान व गोपालंगज की ठप रहा इंटरनेट एकमा मेें केबल कटने से सात घंटे तक कटा रहा संपर्क, उपभोक्ता रहे परेशानसीवान. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा से रविवार को एक बार फिर उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा. रविवार को सात घंटे से अधिक सीवान व गोपालगंज की टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा ठप रही, जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. विभाग के मुताबिक सारण जिले के एकमा में चल रहे सड़क निर्माण के दौरान रविवार की सुबह आॅप्टिकल फाइबर केबल कट गया, जिससे यह परेशानी उत्पन्न हुई. हाल यह रहा कि विभाग के तमाम प्रयास के बाद भी पुन: संचार सेवा बहाल करने में सात घंटे से अधिक का वक्त गुजर गया, जिससे केबल से जुड़े सीवान व गोपालगंज जिले के उपभोक्ताओं का टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप रही. बड़ी संख्या में सेवा से प्रभावित होनेवाले उपभोक्ताओं को दिन भर जूझना पड़ा.आखिरकार शाम चार बजे के बाद एक बार फिर नेटवर्क बहाल हो सका. बीएसएनएल का नेेटवर्क आये दिन ठप होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है. उधर, एसडीओ अभिमन्यु कुमार ने कहा कि रविवार की सुबह एकमा में सड़क निर्माण में लगी जेसीबी से ओएफसी कट जाने से यह परेशानी उत्पन्न हुई. लगातार प्रयास के बाद दोपहर बाद मोबाइल, टेलीफोन व इंटरनेट सेवा बहाल हो गयी.
BREAKING NEWS
केबल कटने से सीवान व गोपालंगज की ठप रहा इंटरनेट
केबल कटने से सीवान व गोपालंगज की ठप रहा इंटरनेट एकमा मेें केबल कटने से सात घंटे तक कटा रहा संपर्क, उपभोक्ता रहे परेशानसीवान. बीएसएनएल की लचर संचार सेवा से रविवार को एक बार फिर उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा. रविवार को सात घंटे से अधिक सीवान व गोपालगंज की टेलीफोन, मोबाइल व इंटरनेट सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement