सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत फोटो-14 – मृतक के रोते-बिलखते परिजन. दरौली . शनिवार को दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर ट्रक व बाइक की टक्कर में घायल युवक अमरपुर निवासी पप्पू राजभर की मौत पटना ले जाने के क्रम में हो गयी. शनिवार को घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल पप्पू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने पर तुरंत सीवान रेफर कर दिया गया. जहां उसका उपचार किया गया. उसके बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया़ पटना ले जाने के क्रम में रात के करीब दो बजे पप्पू ने रास्ते में दम तोड़ दिया़ उसे वापस सीवान लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया़ परिजनों ने रविवार को ही उसका दाह संस्कार कर दिया़ पप्पू की शादी 14 मई, 2014 को ही हुई थी़ घटना के बाद उसकी मां उर्मिला देवी व पत्नी फुलझरी देवी को बुरा हाल है़ विदित हो कि पप्पू कुछ ही दिनों में पिता बनने वाला था.10 वारंटी गिरफ्तारदरौली . विशेष अभियान के तहत रात्रि गश्ती के दौरान थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने 10 वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें नौ को रिकॉल पर मुक्त कर दिया गया, जबकि कोर्ट के स्थायी वारंटी थनैला गांव निवासी सुरेंद्र बंसफोर को जेल भेज दिया गया. गभीरार के कुंवर संजय को मिली पीएचडी की उपाधिफोटो-15 -शिक्षक कुंवर संजय. रघुनाथपुर . प्रखंड के गभीरार निवासी मजिस्टर सिंह के पुत्र नियमित शिक्षक कुंवर संजय ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की़ कुलपति द्वारा सात अक्तूबर, 2015 को इस उपाधि से गौरवान्वित किया गया़ कुंवर संजय ने बताया कि मेरा वनस्पति विज्ञान में शोध का विषय द इंपैक्ट ऑफ एग्रीकल्चर चेंजेज इन द ट्राॅपिक्स ऑन मेज डीजीजेज ड्यू टू वीड्स एवं स्टडी वीड कंट्रो मेथड्स ऑन ग्रोथ एवं थील्ड ऑफ रबी सोन हाइब्रीड मेज सीवी था़ उनकी माध्यमिक शिक्षा प्रखंड के किसान मजदूर उच्च विद्यालय टारी व इंटरमीडीएट (साइंस) व बीएससी की शिक्षा सारण के राजेंद्र काॅलेज छपरा, जबकि एमएससी साइंस काॅलेज पटना से की है़ श्री संजय नियमित शिक्षक के पद पर सारण के छपरा सदर के मदनपट्टी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदास्थापित हैं. उपाधि मिलने से परिवार सहित सगे- संबंधियों में खुशी की लहर है़
BREAKING NEWS
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत फोटो-14 – मृतक के रोते-बिलखते परिजन. दरौली . शनिवार को दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग पर ट्रक व बाइक की टक्कर में घायल युवक अमरपुर निवासी पप्पू राजभर की मौत पटना ले जाने के क्रम में हो गयी. शनिवार को घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल पप्पू को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement