समकालीन अभियान में दो वारंटी गिरफ्तारदरौंदा . आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के दौरान दरौंदा पुलिस ने शनिवार की रात सहदौली गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नमेंद्रू महतो ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी सहदौली निवासी श्रीकांत प्रसाद एवं कामेश्वर प्रसाद वर्षों से फरार थे, जिन्हें शनिवार की रात गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़सड़क अतिक्रमण से यातायात बाधितफोटो़ 09 -सड़क के किनारे लगी दुकान.दरौंदा . सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा बाजार में यातायात बाधित होने से लोगों को समय पर अपना कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा है ,जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ बाजार में मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने से सड़क संक्रीण हो गयी है़ दुकानों के आगे फुटपाथ पर बाहर सामान पसार लिये जाने से स्थिति और भयावह बन गयी है़ बस स्टैंड, गोला बाजार, कारगिल पथ, बगौरा, चंचौरा, रानीबाड़ी, भीखाबांध, रामगढ़ा के आस-पास सड़क पर फुटपाथी दुकान तथा बेतरतीब वाहन खड़ा करने से सड़क का बुरा हाल हो गया है़ बच्चे स्कूल समय से नहीं पहुंचते, वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. यही हाल सरकारी कर्मियों के साथ भी होता है़ इस संबंध में दरौंदा के सीओ अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार से दिशा-निर्देश मिलने पर सड़क का अतिक्रमण करनेवाले दुकानदारों पर नोटिस जारी कर अतिक्रमण को हटाया जायेगा़धान नहीं खरीदे जाने से किसान परेशानदरौंदा . प्रखंड के किसानों की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है़ किसान दोहरी मार झेलने को विवश हैं. न तो पैक्स में धान की खरीदारी हो पा रही है, न ही बाजार में धान का लागत मूल्य मिल पा रहा है़ इस हालत में किसान अपने धान को औने-पौने दामों मे बेचने को विवश हैं. किसान दूधनाथ यादव, तारकेश्वर सिंह, दीपनारायण सिंह, शंभुनाथ सिंह, अवधेश सिंह, बालेश्वर राम, रामजी सिंह ने बताया कि स्थिति पिछले साल से भी बदतर है़ दिसंबर माह बीतने वाला है लेकिन अभी तक पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने की बजाय पेपर एकत्र करने में जुटे हैं. अगर धान की खरीद पिछले साल की तरह बिचौलियों से की गयी, तो किसान कहीं के नहीं रह पायेंगे़ पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने बताया कि किसानों का खाता, रसीद, पहचान पत्र की जांच की जा रही है़ जल्द की खरीदारी शुरू हो जायेगी़
BREAKING NEWS
समकालीन अभियान में दो वारंटी गिरफ्तार
समकालीन अभियान में दो वारंटी गिरफ्तारदरौंदा . आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार साह के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान के दौरान दरौंदा पुलिस ने शनिवार की रात सहदौली गांव में छापेमारी कर वर्षों से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष नमेंद्रू महतो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement