23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना के जाम से बढ़ी फजीहत

रोजाना के जाम से बढ़ी फजीहतसिसवन (सीवान). प्रखंड के चैनपुर मे जाम की समस्या अब लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है. अंबेडकर चौक से लेकर मुबारकपुर व अस्पताल मोड तक जाम लगा रहता है. गलत तरीका से ठेला,सवारी गाडी,रिक्सा सडक पर ही लगा कर खड़ा कर देते हैं. जो जाम का मुख्य कारण […]

रोजाना के जाम से बढ़ी फजीहतसिसवन (सीवान). प्रखंड के चैनपुर मे जाम की समस्या अब लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है. अंबेडकर चौक से लेकर मुबारकपुर व अस्पताल मोड तक जाम लगा रहता है. गलत तरीका से ठेला,सवारी गाडी,रिक्सा सडक पर ही लगा कर खड़ा कर देते हैं. जो जाम का मुख्य कारण है जबकी जाम के प्रति स्थानीय प्रशासन उदासीन है ठेला व दुकान दारो के अतिक्र मण करने और दो पिहए वाहन खाडा करने से घंटो जाम लगा रहता है. सडक निमार्ण के साथ ही मुख्य मार्ग पर जल निकासी के लिए नाला निमार्ण किया जा रहा है जिससे आम लोगों की परेशानिया बढ गयी है वही स्थानीय लोगो ने प्रशासन से मांग की है की ठेला,रिक्सा,सवारी गाडी किसी सुरिक्षत स्थानों पर लगवाये. इस मौके जदयू नेता राजन पटेल,संजीत राम,शामिम खान,प्रमोद पटेल,सोनू मोदनवाल,राजद नेता संतोष यादव,सियाराम यादव,टुनटून यादव,दिलीप राम,कमलेश राम,नरिसंह राम,विश्वकर्मा चौहान,इश्वर कुमार,संतोष कुमार सिंह,राजू यादव आदि मौजूद थे. सीओ ने कहा, जल्द हटायेंगे अतिक्रमण हसनपुरा (सीवान ). हसनपुरा अचंलाधिकारी अजीत कुमार सिंह ने पिछले सप्ताह हसनपुरा बाजार की सरकारी सडक को अतिक्र मण करने वाले कुल 29 लोगो पर अंतिम नोटिस तामिला कर आदेश दिया गया था कि एक सप्ताह के अन्दर सरकारी सडक को अतिक्र मण मुक्त करें. लेकिन सीओ की आदेश का कोई पहल नही किया गया, नतीजतन सीओ श्री सिह ने सडक अतिक्र मण करने वालो पर कडा रूख अपनाते हुये कहा कि सोमवार को जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी सीवान से अतिक्र मण हटाने के लिए पुलिस बल व दंडाधिकारी की मांग की जायेगी. तथा एक बार फिर सरकारी अमीन को भेजकर फाईनल करना है कि कौन -कौन अतिक्र मण हटाये है, तथा किसका कितना सडक पर कब्जा है, सीओ श्री सिह ने कहा कि अतिक्र मणकारी को अंतिम आदेश निर्गत करने के बावजूद किसी ने आदेश का पालन नही किया. इसलिए अब बल पूर्वक अतिक्र मण हटाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें