19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा बीनने में बदरंग हो रहा बचपन

कूड़ा बीनने में बदरंग हो रहा बचपन बाल श्रमिकों की सुधि नहीं ले रहा श्रम विभागफोटो़27 कूड़ा चुनता किशोर .दरौंदा(सीवान). कंधे पर बोरा और कचरे के ढेर में कबाड़ी के लायक समान की तलाश वाकई, इसकी दास्तां अजीब है़ जिंदगी बोरे तक सिमट कर रह गयी है़ एक फिल्मी गीत अजीब दास्तां है ये, कहां […]

कूड़ा बीनने में बदरंग हो रहा बचपन बाल श्रमिकों की सुधि नहीं ले रहा श्रम विभागफोटो़27 कूड़ा चुनता किशोर .दरौंदा(सीवान). कंधे पर बोरा और कचरे के ढेर में कबाड़ी के लायक समान की तलाश वाकई, इसकी दास्तां अजीब है़ जिंदगी बोरे तक सिमट कर रह गयी है़ एक फिल्मी गीत अजीब दास्तां है ये, कहां शुरू कहां खत्म, ये मंजिलें हैं कौन सी ना तू समझ सके न हम़ ये नहीं जानते कि इनकी कहानी कब शुरू हुई और मंजिल क्या है़ वे तो बस सुबह बोरा लेकर कूड़ा चुनने निकलते हैं और रात में सुलेसन पीकर उसी बोरे को ओढ़ कर सो जाते हैं. सुबह बोरे से शुरू हुई दिनचर्या रात में बोरे में ही खत्म हो जाती है़ कह सकते है, दास्तां अजीब होने के साथ ही दर्दनाक भी है़ शुक्रवार की तड़के दरौंदा रेलवे परिसर में कूड़ा चुनने निकले एक किशोर से सामना होता है़ उम्र 10 साल है लेकिन बातें बड़ों सी करता है़ कूड़ा चुनने वाले उसके कई साथी हैं लेकिन दुनिया में वही अकेला है, उसके माता-पिता कौन है, नहीं जानता़ जबसे याद है यही याद है कि ष्षायद चुनता रहेगा़ लेकिन उसकी बातों में उसके अंदर का दर्द बाहर नहीं झलकता बातें फिल्मी अंदाज में करता है़ माता-पिता का नाम पूछने पर वह बोल पड़ता है आवारा हूं, लावारिस हूं. यह पूछने पर आगे क्या करोगे ? मस्ती में गाता है यहां कल क्या हो किसने जाना़ उससे बातें करना आसान नहीं. हर बात में फिल्मी डायलॉग व गाने उसकी जुबान पर हैं. हम अपने को उसके सामने उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. और वह कूड़े चूनते हुए गाना गा रहा है़ शायद यहीं जिंदादिली उसकी जिंद्गी का राज है़ वरना आधे पेट खाकर सोने वाला, दिनभर कूड़ा चुनने वाला और राम में नशे में सोने वाला कोई इतना खुश कैसे रह सकता है़ उसे किसी की भी परवाह नहीं. रात में आता कोई साहब सा व्यक्ति हो या फिर भिखारी उसे कोई आकर्षित नहीं करता़ वह अपनी ही धुन में है़ हां शायद उसे अपने बाद किसी की परवाह है तो उस बोरे की जिसमें अभी वह कूड़ा चुन कर रख रहा है़ बताता है कि सुबह पांच बजे उठता है और चौराहे की दुकान पर तीन रूपये देकर चाय पीता है और इसके बाद अपने काम में लग जाता है़शिक्षिका का स्थानांतरण नहीं करने की गुहारदरौंदा़ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उस्ती के ग्रामीण एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने शिक्षिका पूनम गुप्ता का स्थानांतरण नहीं करने की नहीं करने की गुहार बीडीओ से लगाया है़ दिये गये आवेदन मे कहा गया है कि शिक्षिका पूनम गुप्ता के स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में होने पर यहां की व्यवस्था चरमरा जाएगी़ इसके बदले किसी अन्य या पुरूष शिक्षक श्री प्रकाश यादव का स्थानांतरण कर दिया जाए़ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष धनेश्वर महतो, सचिव चंद्रावती देवी, सदस्य ज्ञांती देवी, अनिता देवी, लक्ष्मीना देवी, रोजीदन खातुन ने जिला पदाधिकारी, शिक्षा समिति सीवान एवं, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के यहां लिखित ओवदन देकर स्थानांतरण रोकने की मांग की है़आरक्षण को लेकर अटकी है जनप्रतिनिधियों की सांसेंदरौंदा़ वर्ष 2016 में होनेवाले पंचायत चुनाव में पंचायतों के आरक्षण को लेकर वर्तमान प्रतिनिधियों की सांसे अटकी हुई हैं क्योंकि आरक्षण के बाद कम से कम 50 प्रतिशत प्रतिनिधि चुनाव दौर से बाहर हो जाएंगे क्योंकि अगले साल होने वाले चुनावों में 50 फीसदी सीटें, अनुसूचित जाति तथा जनजाति एवं पिछड़ा जाति के लिए आरक्षित होगी़ यद्यपि इस दिषा में अभी दिशा-निर्देश जारी होना बाकी है़ लेकिन यह तय है कि इससे आरक्षित सीटें अनारक्षित होंगी और अनारक्षित सीटें आरक्षित में बदल जायेंगी़ बता दें कि दो टर्म तक एक आरक्षण रोस्टर पर चुनाव का निर्णय है़ वर्ष 2006 और 2011 में एक ही आरक्षण रोस्टर पर चुनाव हो चुका है़ आबादी के हिसाब से आरक्षण का फॉर्मूला चलता है़ इस मामले में अभी विभाग को दिशा-निर्देश की प्रतीक्षा है़ दरौंदा में 10 महिलाओं का हुआ परिवार नियोजनफोटो़28 परिवार नियोजन करते चिकित्सक दरौंदा़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन के तहत सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह के द्वारा कुल 10 महिलाओं का परिवार नियोजन किया गया़ आयोजित कार्यक्रम के तहत शनिवार को सफल ऑपरेशन हुआ़ जानकारी के अनुसार ठंड के इस मौसम में परिवार नियोजन कार्यक्रम हमेशा की तरह सफल माना जाता है़ इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर दरौंदा प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा महिलाओं को जोरषोर पर प्रेरित किया जा रहा है़ बता दें कि परिवार नियोजन उपरांत सरकारी स्तर पर आशा कार्यकर्ता और लाभुको को भी प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से दिया जा रहा है़ वहीं ऑपरेशन उपरांत अस्पताल में समुचित दवा नहीं रहने के कारण बाजार के दुकानों से मरीजों के परिजन महंगी दवा खरीदने को विवश हो रहे हैं.प्रत्येक बुधवार व शनिवार को होगा परिवार नियोजनदरौंदा. उक्त संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ हरिशंकर सिह ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं शनिवार को अस्पताल परिसर में परिवार नियोजन कार्यक्रम का आयोजन होता है़ इसमें दूर-दराज के मरीज भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. बताया कि इस अभियान में शामिल हो रहे मरीज व उनके परिजनों को अस्पताल परिसर में रहने के लिए भी अस्पताल प्रबंधक के द्वारा उतम प्रबंध किया गया है़ठंड में अलाव जलाने की मांगदरौंदा़ प्रखंड क्षेत्र में ठंड के बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ कहीं भी सरकार की ओर से अलाव का व्यवस्था नहीं किया गया है़ लोगों को रोजमर्रा के काम में भी परेशानी हो रही है़ खासकर बस से सफर करने वाले यात्रियों का खासे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ वहीं सिरसांव पंचायत के वार्ड 12 की पंच अनिता देवी ने सरकार द्वारा अलाव लगवाने की मांग की है़ भाजपा ने की सक्रिय सदस्य बनाने पर चर्चाफोटो़ 29 बैठक में शामिल भाजपा कार्यकर्ता.दरौंदा़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के निर्देश पर शनिवार को पार्टी कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई़ बैठक में दरौंदा प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्टी का 200 सौ सक्रिय सदस्य बनाने का कार्य शुरू हो गया है़ प्रत्येक सक्रिय सदस्य को 200 रूपया जमा करना पड़ रहा है़ साथ ही पार्टी के द्वारा दरौंदा मंडल में चार पंचायतों को मिलाकर कहीं एक जगह पर महादलित टोले में अांबेडकर जयंती एवं अतिपिछड़ा टोला में कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया है़ रविदास जयंती भी महादलित बस्ती में मनाने का निर्णय लिया गया है़ इन सभी कार्यकर्ताओं को सभी पंचायत अध्यक्ष एवं मंडल के सभी पदाधिकारीगण को सफल बनाने की जिम्मेवारी दी गयी है़ उन सभी कार्यक्रमों के बाद मंडल एवं पंचायत के संगठन का चुनाव होगा़ बैठक में अनिल तिवारी, अनिल सिंह, रामाशंकर राम, शिवकुमार राम, भुअर यादव, दरोगा सिंह, रवीन्द्र सिंह, राजनारायण साह, बीरेंद्र सिंह, दीपनारायण सिंह, ओमप्रकाश यादव, जीतेन्द्र यादव, श्रीकांत नारायण सिंह, जयमंगल सिंह, बाबुनाथ मांझी, डॉ अखिलेश्वर पांडेय, मानवेंद्र सिंह, कपिलदेव सिंह, हरिकिशोर सिह, रंजीत सिंह आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें