सीवान : बिहार राज्य हैंड बॉल संघ द्वारा सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल बाघड़ा में आयोजित 20 दिवसीय प्रशिक्षण सह चयन शिविर में 18 सदस्यीय बिहार राज्य सब जूनियर बालिका टीम की घोषणा की गयी. टीम में तनु कुमारी-पटना, अनीषा, इंदू, मनीषा, खुशबु, चंदा, रागिनी, ममता सीवान, अनु प्रिया-भागलपुर, पिंकी , अंजली-सारण, मेघा, काजल-वैशाली, श्रृष्टि -मुंगेर, निकी व प्राचि- मधुबनी व टीम मैनेजर रिंकु कुमारी तथा प्रशिक्षक शशिकांत शामिल हैं.
प्रशिक्षण शिविर का समापन उपविकास आयुक्त राज कुमार ने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ कर किया. समापन के अवसर पर बिहार सीनियर महिला एकादश एवं बिहार चयनित सब जूनियर बालिका टीम के बीच मैच खेला गया, जिसमें सब जूनियर ने महिला टीम को 20 -19 से हरा कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया.
इस दौरान विजेता टीम को डीडीसी व उपविजेता टीम को विद्यालय के अध्यक्ष अंजुम ने ट्राॅफी दी. बिहार टीम को ट्रैक सूट एवं जर्सी प्रदान की गयी. मौके पर अजीत कुमार श्रीवास्तव, मोहित सिन्हा, काशी नाथ, संजय पाठक, नेहा पांडे, आदित्य कुमार उपस्थित थे. श्री पाठक ने बताया कि यह टीम 26 को विंध्याचल के लिए पटना से रवाना होगी.