19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूमेरिकल से अधिक थ्योरी पर करें फोकस, तैयारी होगी पूरी

न्यूमेरिकल से अधिक थ्योरी पर करें फोकस, तैयारी होगी पूरी संवाददाता, पटनाकॉमर्स में किसी भी सब्जेक्ट में न्यूमेरिकल पर अधिक ध्यान न दें, क्योंकि सबसे अधिक प्रश्न थ्योरी से आयेगा. इस कारण थ्योरी की तैयारी पर अधिक ध्यान दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में न्यूमेरिकल से प्रश्न आयेंगे, लेकिन वह भी अथवा में रहता है. इस […]

न्यूमेरिकल से अधिक थ्योरी पर करें फोकस, तैयारी होगी पूरी संवाददाता, पटनाकॉमर्स में किसी भी सब्जेक्ट में न्यूमेरिकल पर अधिक ध्यान न दें, क्योंकि सबसे अधिक प्रश्न थ्योरी से आयेगा. इस कारण थ्योरी की तैयारी पर अधिक ध्यान दें. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में न्यूमेरिकल से प्रश्न आयेंगे, लेकिन वह भी अथवा में रहता है. इस कारण थ्योरी पर फोकस करने से पूरी तैयारी अच्छे से हो पायेगी और सारे उत्तर लिखने में सुविधा होगी. यह तमाम सलाह इंटर के परीक्षार्थी को एक्सपर्ट के द्वारा दिया जा रहा था. माैका था प्रभात खबर में आयोजित टेली काउंसेलिंग का. टेली काउंसेलिंग की इस कड़ी में बुधवार को कॉमर्स विषय की काउंसेलिंग की गयी. एक घंटे की काउंसेलिंग में सैकड़ों प्रश्न छात्रों ने पूछे. एक्सपर्ट के तौर पर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रो. आरयू सिंह और गया कॉलेज, गया के प्रो. विनोद प्रसाद मौजूद थे. अकाउंटेंसी में कितने अंक के ऑब्जेक्टिव पूछे जायेंगे? रामधारी, समस्तीपुरअकाउंटेंसी में 40 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस के पूछे जायेंगे.पैटर्न में बदला है या नहीं? लक्ष्मी, मुजफ्फरपुरपैटर्न में बदलाव नहीं किया गया है. ऑब्जेक्टिव सवाल 40 अंक के पूछे जायेंगे. इसमें मल्टीपल च्वाइस के सवाल होंगे. इसके अलावा 35 अंक के लघु उत्तरीय और 25 अंक के दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे.कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे? प्रिया, मुजफ्फरपुरइंटरप्रेरन्योर को छोड़ सभी में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव, 30 अंक के लघु व 30 के दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे.अकाउंट पेपर की तैयारी कैसे करें?अशोक कुमार, मुजफ्फरपुरइसके लिए बुक को अच्छे से पढ़ें. उससे संबंधित सवालों के उत्तर दें. टू द प्वाइंट नंबर दें. स्टेप वाइज स्टेप उत्तर लिखें.बिजनेस स्टडी की तैयारी कैसे करें? अजय कुमार, दरभंगा. सभी महत्वपूर्ण प्वाइंट को नोट कर लें. उसे ध्यान से पढ़ें. पूछे गये सवालों को उदाहरण देते हुए बनायें.इकोनॉमिक्स में माइक्रो और मैक्रो में कितने अंक के सवाल पूछे जायेंगे. काजल, हाजीपुरदोनों से 50 -50 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. दोनों बुक को अच्छी तरह से पढ़ कर जायें.हिंदी और अंगरेजी में लिखने पर मार्क्स कटेंगे या नहीं? अमित, पूर्णियादोनों में लिख सकते हैं. टेक्निकल शब्दों को अंगरेजी में लिखें. इससे नंबर नहीं काटे जायेंगे.क्या परीक्षा में व्हाइटनर का इस्तेमाल किया जा सकता है.शहनाज खातुन, गयापरीक्षा में कभी भी इसका प्रयोग न करें. गलत होने पर उसे काट कर दोबारा साफ और सुथरा कर के लिखें.अकाउंट में मैथ की तैयारी कैसे करें. सकल देव तिवारी, जमुई उसे बनाने के लिए सभी सिद्धांत को अच्छी तरह से पढ़ें. पाटनरशीप को पढ़ते वक्त उसके सारे संबंधों को दर्शायें.क्या मॉडल पेपर से सवाल पूछे जायेंगे. बलराम, दरभंगा.मॉडल पेपर से ट्रेंड की जानकारी मिल जायेगी. किस तरह के सवाल किस किस यूनिट से पूछे जायेंगे. इसकी पूरी जानकारी मॉडल पेपर से मिल सकेगी. इसे जरूर से पढ़ लें. इसके अलावा एनसीइआरटी बुक को पढ़ें और महत्वपूर्ण बातों को नोट भी करें.क्या परीक्षा में सिरयली नंबर से प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है? देवशंकर दरभंगासरियली नंबर से उत्तर देना अनिवार्य नहीं है. परीक्षा में जो भी प्रश्न अच्छे से आते हैं, पहले उन प्रश्नों के उत्तर दें. इसमें ध्यान देने की बात सह है कि जो भी प्रश्न का उत्तर दें. उसकी नंबरिंग अच्छे से करें. अच्छे अंक लाने के लिए उत्तर किस तरह लिखे, काजल सिंह, हाजीपुर प्वांइट वाइज उत्तर दे. हर प्रश्न के प्वाइंट को याद कर लें. प्वाइंट में उत्तर देने से एग्जामिनर तुरंत समझ जाते हैं कि आंसर सही से लिखी गयी है. स्पेस छोड़ कर उत्तर लिखना चाहिए. नीरज कुमार, किशनगंज कोई भी उत्तर लिखें, तो अपनी बांयी तरफ थोड़ा स्पेश छोड़ दें. इससे लिखी हुई उत्तर स्पष्ट दिखती है. कथन, कारण और मिलान वाले भी प्रश्न आयेंगे क्या. दानिश, पश्चिम चंपारण कथन, कारण और मिलान वाले प्रश्न नहीं आयेगा. केवल मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न ही आयेगा. 40 अंक का मल्टीपल च्वाइस वाले प्रश्न होंगे. न्यूमेरिकल से भी प्रश्न आयेगा. अरुण कुमार यादव, छपरा न्यूमेरिकल से प्रश्न आते हैं, लेकिन उसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, न्यूमेरिकल के प्रश्न सारे अथवा में या ऑप्शनल होते हैं. इस कारण थ्योरी पर ही फोकस करें. थ्योरी की तैयारी रहेगी तो सारे उत्तर आसानी से लिखा जा सकता है. पढ़ने में मन नहीं लग रहा है, लगता है सारा कुछ भूल गया. हरिमोहन झा, दरभंगा परीक्षा के नजदीक आने के बाद ऐसी स्थित हो जाती है, लेकिन घबराना नहीं चाहिए. जो भी पढ़ते हैं, उसे लिखा कीजिए. इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. इन्होंने भी किया प्रश्न रूपेश कुमार (छपरा), अमरजीत कुमार (मुजफ्फरपुर), साकेत कुमार (सीतामढ़ी), शशिशेखर सिंह (मधुबनी), शहनाज खातुन (मुजफ्फरपुर), इम्तियाज अहमद (मुजफ्फरपुर), विकाश कुमार (औरंगाबाद), जूली कुमारी (कटिहार), अमरजीत (भागलपुर), दीपू कुमार (विरौल), अजय कुमार (औरंगाबाद), राजीव प्रसाद (मधुबनी), बॉबी कुमार (खगड़िया), सुजीत कुमार (मधुबनी) ———इन्हें भी जानेंकॉमर्स में कुल चार पेपर है. पहला अकाउंटेंसी ,दूसरा बीएसटी (बिजनेस स्टडी), तीसरा इपीएस (इंटरप्रेन्योर) व चौथा इकोनाॅमिक्स. इनमें से पहला और दूसरा पेपर अनिवार्य है. वहीं, तीसरे और चौथे दोनों पेपर से दोनों या कोई एक ले सकते हैं. पहले पेपर से तीन पार्ट से सवाल पूछे जायेंगे. पहले पार्ट से 60 अंक के सवाल पूछे जायेंगे. इसमें 40 अंक के अॉब्जेक्टिव और 20 अंक के लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट बी से से 40 अंक के लघु व दीर्घ उत्तरीय सवाल पूछे जायेंगे और पार्ट सी से 15 अंक के लघु व 25 अंक के दीर्घ उत्तीरय प्रश्न पूछे जायेंगे. पार्ट बी और सी दोनों में से कोई एक का चयन करना होगा. वहीं, अन्य पेपर में 40 अंक के आब्जेक्टिव और 30-30 अंक के लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. ——————————कल निकलेगा कॉमर्स के बिजनेस स्टडीज का मॉडल पेपरपटना. कॉमर्स विषय की टेली काउंसेलिंग होने के बाद अब छात्रों के लिए मॉडल पेपर निकाले जायेंगे. प्रभात खबर की ओर से टेली काउंसिलिंग के साथ एक्सपर्ट के मॉडल पेपर की भी सुविधा इंटर के परीक्षार्थियों को मिलेगी. कॉमर्स विषय के मॉडल पेपर के क्रम में पहले दिन बिजनेस स्टडीज का मॉडल पेपर निकाला जायेगा. परीक्षार्थियों को 25 दिसंबर के अंक में मॉडल पेपर मिलेगा. वहीं इंटरप्येनोरशिप और एकाउंटेंसी विषय का मॉडल पर 26 दिसंबर के अंक में छात्रों को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें