दो दर्जन से अधिक मामलों की हुई सुनवाईएसडीओ का जनता दरबारफोटो.10 लोगों की फरियाद सुनते एसडीओ.महाराजगंज. अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में बुधवार को डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया. बसंतपुर प्रखंड के श्यामपुर गांव के कुरैशी खातून, नाजमा खातून, अमानु खातून, बकरीदन खातून, खुशबू खातून, जैतून खातून, शाहजहां खातून, रेहाना खातून, नरीहन खातून आदि महिलाओं ने राशन-केराेसिन का कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. एसडीओ ने कहा जिसे पहले राशन मिला है, उसकी सूची डीलर को दे दी गयी है. इसके बाद भी दिक्कत है तो एमओ से जांच करवा कर कार्रवाई की जायेगी. बसंतपुर प्रखंड के खवासपुर गांव के रहुद्दीन, रब्या खातून, मोनाजीर हसन समेत दो दर्जन से अधिक लोगों ने डीलर द्वारा राशन-केराेसिन का वितरण समय पर नहीं करने की शिकायत की. एसडीओ ने मामले की जांच के लिए बसंतपुर के एमओ को पत्र लिखने का आदेश दिया. वहीं दरौंदा प्रखंड के गोविंदापुर गांव की एक 25 वर्षीय महिला ने लक्ष्मी वाई विधवा पेंशन के लिए एसडीओ को आवेदन दिया. महाराजगंज प्रखंड के गोहपुर निवासी अनील कुमार ने गांव में अवैध शराब बेचने के खिलाफ आावेदन दिया, जिस पर एसडीओ ने अविलंब कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को पत्र लिखा. जनता दरबार में भूमि संबंधी अन्य मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को अविलंब मामले के निबटारे के लिए कहा. बीएसएनएल की खराब स्थिति पर हंगामाआये दिन फेल रहता है लिंक, लोगों को होती है परेशानीफोटो.11- सड़क पर हंगामा करते बीएसएनएल उपभोक्ता.महाराजगंज.शहर के मोहन बाजार में बीएसएनएल का लिंक फेल होने से आजिज उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतर कर बीएसएनएल के खिलाफ नारेबाजी की. लिंक फेल होना महाराजगंज के लिए कोई नयी बात नहीं है. आये दिन लिंक फेल रहता है. ग्राहक रामनरेश प्रसाद, उमाशंकर सिंह, रमेश उपाध्याय, धर्मवीर राम, गणेश रावत,जनक राय, गोपाल प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, खुर्शेद मियां, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, पवन कुमार आदि का कहना था कि बैंक से पैसे निकासी के लिए लगातार चार दिनों से चक्कर लगा रहे हैं. बैक आने पर सूचना मिलती है कि लिंक फेल है. दिन भर इंतजार में समय गंवाना पड़ता है. बैंक अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कर बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मी की लापरवाही पर दोष मढ़ते हैं. इस संबंध में महाराजगंज बीटीएस के एसडीओ अनील कुमार ने बताया कि बीटीएस में तकनीकी खराबी आ गयी है, जिससे समस्या है. बीटीएस में तकनीशियन द्वारा काम किया जा रहा है. अविलंब ठीक हो जाने की उम्मीद है.
BREAKING NEWS
दो दर्जन से अधिक मामलों की हुई सुनवाई
दो दर्जन से अधिक मामलों की हुई सुनवाईएसडीओ का जनता दरबारफोटो.10 लोगों की फरियाद सुनते एसडीओ.महाराजगंज. अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार के कार्यालय कक्ष में बुधवार को डेढ़ दर्जन मामलों की सुनवाई की गयी. जनता दरबार में अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से एसडीओ को अवगत कराया. बसंतपुर प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement