27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन में 40 चालकों से वसूला जुर्माना, हड़कंप

एक दिन में 40 चालकों से वसूला जुर्माना, हड़कंपमहाराजगंज.सीवान के एसपी सौरभ कुमार के आदेश व महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रविवार को पुलिस द्वारा वाहन जांच की गयी, जिसमें मोटर नियम के विरुद्ध सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के पुलिस द्वारा वाहन जब्त किये गये. […]

एक दिन में 40 चालकों से वसूला जुर्माना, हड़कंपमहाराजगंज.सीवान के एसपी सौरभ कुमार के आदेश व महाराजगंज के एसडीपीओ एसके प्रभात के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रविवार को पुलिस द्वारा वाहन जांच की गयी, जिसमें मोटर नियम के विरुद्ध सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों के पुलिस द्वारा वाहन जब्त किये गये. कार्रवाई के लिए महाराजगंज के अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय भेजा गया. नियम उलंघन के अनुसार सभी वाहन चालकों पर जुर्माना लगा कर वाहन को उचित पहचान पर मुक्त किया गया.स्कूलों के निरीक्षण के बाद एसडीओ ने की कार्रवाईमहाराजगंज. सूबे की सरकार विद्यालयों की व्यवस्था सुधार के कई योजनाओं से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था में सुधार में लगी है, लेकिन विद्यालय के शिक्षक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिससे बच्चे व उनके अभिभावक परेशान हैं. लोग आजिज आकर अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं.अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल के कई स्कूलों व आंगनबाडी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निराक्षण के दौरान एसडीओ ने विद्यालय में कई अनियमितता पायीं. दरौंदा प्रखंड के पीनर्थू उमवि में मिड डे मील योजना में अनियमितता की शिकायत एसडीओ से की गयी. मिड डे मील का रजिस्टर प्रधानाध्यापक से एसडीओ द्वारा मांगा गया, पर प्रधानाध्यापक द्वारा रजिस्टर नहीं दिखाया गया. एसडीओ श्री कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र अग्रसारित किया है. वहीं भगवानपुर प्रखंड के चोरमा मध्य विद्यालय में विद्यालय निर्माण की राशि का उठाव कर विद्यालय भवन का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया है, जिसकी जांच एसडीओ ने की. एसडीओ ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र निर्गत किया. शहर की तीन दुकानों में चोरी महाराजगंज . शहर के रेलवे ढाला के पास बीती रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा तीन दुकानों के शटर व ताला तोड़ कर हजारों रुपये के सामान की चोरी कर ली.बताया जाता है कि सुमन किराना, वृजकिशोर सिंह का जनरल स्टोर व तौकिर मियां की फल दुकान से सामान व नकद रुपये की चोरी कर ली गयी है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं थी. राजद का सदस्यता अभियान शुरूमहाराजगंज . प्रखंड क्षेत्र के गांवों में सोमवार से राजद का सदस्यता अभियान शुरू हुआ. महाराजगंज प्रखंड में जिला कार्यालय के निर्देशानुसार 10 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. महाराजगंज प्रखंड अध्यक्ष श्यामदेव राय ने बताया कि सोमवार को सिकटयां, बलउं, देवरिया महुआरी, पटेडढा पंचायत के गांवों में सदस्य बनाये गये. वहीं मंगलवार को तेवथा , शिवदह, बलियां, पोखरा व बजरहियां पंचायत के गांवों में राजद सदस्य बनाये गये. अभियान में प्रदेश राजद के सचिव अरविंद गुप्ता, अमरेंद्र कुमार राठौर, राजद के प्रखंड युवा नेता आनंद देव यादव आदि शामिल थे. नहीं बरदाश्त होगा घटिया सड़क निर्माण : कार्यपालक अभियंताफोटो.05 रामचंद्र मांझी कार्यपालक अभियंता, आरइओ , महाराजगंजमहाराजगंज. अनुमंडल क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में शिकायत मिलने पर संबंधित संवेदक जिम्मेवार होंगे. सड़क निर्माण में गुणवत्ता में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उक्त बातें महाराजगंज आरइओ के कार्यपालक अभियंता रामचंद्र राम ने महाराजगंज स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एजेंसियों के संवेदकों से कहीं. कहा कि सड़क मानक के हिसाब से बनानी है. सड़क के काली करण के समय आरएस वन देना है. उसके बाद मिनी मिक्स प्लांट से कालीकरण की मिक्सिंग करनी है. वहीं संवेदकों से कहा कि साइड पर हमेशा जेइ की देख-रेख में काम होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें