जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करें कंपनियां : प्रदीपबिहार व झारखंड के बीपीएसआरए के प्रतिनिधियों ने वार्षिक अधिवेशन में लिया भाग फोटो: 21 अधिवेशन में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत करते स्थानीय सचिव 22 व शहर में निकाली गयी रैली.सीवान . शहर के रेडक्राॅस भवन में बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसियेशन का सीवान में वार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ. अधिवेशन का शुभारंभ रेडक्राॅस के सचिव डाॅ अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व रेडक्राॅस भवन से बीपीएसआरए के प्रतिनिधियों ने मजदूर संगठन की विशाल रैली निकाली, जो अस्पताल रोड होते हुए जेपी चौक पहुंची. पुन: रैली कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. इसके बाद अधिवेशन का शुभारंभ हुआ. इस दौरान एनएफएसआरयू के जेनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार व बीपीएसआरए के जेनरल सेक्रेटरी संत कुमार ने संगठन का ध्वजारोहण किया, जिसमें बिहार व झारखड के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन को-आॅर्डिनेटर शैलेंद्र सिंह ने किया. इस दौरान रेडक्राॅस के सचिव डाॅ श्री सिंह को बीपीएसआरए के जिला सचिव प्रवीण कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर डाॅ श्री सिंह ने मजदूर हितों के रक्षार्थ हर कदम पर अपने स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया. अधिवेशन में मजदूर संगठनों की स्थिति एवं आज के दौर में मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व दवा कंपनियों के बीच चल रहे विभिन्न विवादों पर चर्चा की. इस दौरान एनएफएसआरयू के जेनरल सेक्रेटरी प्रदीप कुमार ने कहा कि आज दवा कंपनिया जीवन रक्षक दवाओं का मनमानी दाम ले रही हैं, जिसे कम करने की जरूरत है. निजी सेक्टर में मैनेजमेंट की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सरकार से मांग की. काम के घंटों को भी निर्धारित करने पर बल दिया गया. मौके पर संयुक्त सचिव अमित कुमार,आरके दोस्त, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, दीपक कुमार, कौशल कुमार राम बाबू, मोनू, अवधेश, कुमार प्रशांत आदि उपस्थित थे. इस दौरान पुन: सीवान यूनिट के सेक्रेटरी प्रवीण कुमार को चुना गया.
जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करें कंपनियां : प्रदीप
जीवन रक्षक दवाओं के दाम कम करें कंपनियां : प्रदीपबिहार व झारखंड के बीपीएसआरए के प्रतिनिधियों ने वार्षिक अधिवेशन में लिया भाग फोटो: 21 अधिवेशन में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत करते स्थानीय सचिव 22 व शहर में निकाली गयी रैली.सीवान . शहर के रेडक्राॅस भवन में बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसियेशन का सीवान में वार्षिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement