श्री मद्भगवत कथा को ले निकाली गयी कलशयात्रा फोटो..10 कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.महाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा स्थल शुद्धि के लिए हरिद्वार से गंगा जल मंगाया गया था. कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर कथा स्थल से कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा आरबीजीआर कॉलेज परिसर से शुरू हो कर नखास चौक, कर्पूरी चौक, शहीद फुलेना चौक, हल्दी हाट चौक, राजेंद्र चौक होते हुए शहर की विभिन्न गलियों से होकर निकाली गयी. कलशयात्रा की अगुआई कथावाचक प्रज्ञा जी महाराज कर रहे थे. इनके साथ संजय कुमार राजपूत, संजय सिंह, राकेश गुप्ता, दिलीप सिंह, अमरजीत सिंह, महाराजगंज के ब्लॉक प्रमुख राजकुमार भारती, झोंटा सिंह, सीकू सिंह, राकेश प्रसाद, मोहन जी पदमाकर आदि लोग के अलावा अड़ी संख्या में कन्याएं शामिल थीं.पंचायतों के विकास के दिये गये टिप्स फोटो0.11 कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षक महाराजगंज. मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-2017 के आम बजट के निर्माण हेतु महाराजगंज प्रखंड के सभागार में जीविका द्वारा चार दिवसीय आइपीपीइ (इंटेंसिव पार्ट सिपेटरी प्लानिंग एक्सरसाइज-2) के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. महाराजगंज के प्रमुख राजकुमार भारती व बीडीओ रवि कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बीडीओ ने कहा कि मुख्य रूप से योजनाओं को पंचायतों में अमली जामा पहनाने के लिए पंचायतों के हर एक लोगों को जागरूक करना है. योजना का लाभ प्रति व्यक्ति को मिले, इसके लिए प्रखंडस्तर पर प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है. प्रशिक्षित लोग पंचायत स्तर पर लोगों को प्रशिक्षित करेंगे. बैठक में डीपीएम चंद्रप्रकाश ओझा, प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी के अलावा अन्य लोग व प्रशिक्षणार्थी शामिल थे.बीडीओ से की शिकायतमहाराजगंज. प्रखंड के आकिल टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मुनमुन गांधी को स्कूल का शिक्षक रहते संकुल समन्वयक का पद संभालने की शिकायत महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार के कार्यालय में जीवन पथ के सचिव संजीव कुमार ने की है. इस संबंध में बीइओ महाराजगंज रामकुमार मांझी का कहना है कि कसदेवरा पंचायत के आकिल टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मुनमुन गांधी की शिकायत मुझे मिली है. अविलंब एक पद से त्याग पत्र देने के लिए सूचना भेजने की तैयारी चल रही है. श्री गांधी को एक पद छोड़ना होगा. एसडीओ, एसडीपीओ ने विद्यालय स्थल का किया निरीक्षणमहाराजगंज. प्रखंड क्षेत्र के राहुल उच्च विद्यालय बलियां-कर्णपुरा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मालूम हो कि इसको लेकर हुई मारपीट की प्राथमिकी दोनों पक्षों की तरफ से महाराजगंज थाने में अलग-अलग की गयी है. वहीं विद्यालय प्रशासन ने सीवान के डीएम महेंद्र प्रसाद व एसपी सौरभ कुमार को लिखित आवेदन देकर जमीन की स्थिति, व विवाद के कारणों से अवगत कराया है. डीएम, एसपी के निर्देश पर महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात विवादित स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. अधिकारी द्वय ने कहा कि विद्यालय के विवाद का जो भी कारण है, उसे बिंदुवार डीएम, एसपी को लिखा जायेगा. आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
श्री मद्भगवत कथा को ले निकाली गयी कलशयात्रा
श्री मद्भगवत कथा को ले निकाली गयी कलशयात्रा फोटो..10 कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु.महाराजगंज. शहर के आरबीजीआर कॉलेज प्रांगण में पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. कथा स्थल शुद्धि के लिए हरिद्वार से गंगा जल मंगाया गया था. कन्याओं द्वारा माथे पर कलश लेकर कथा स्थल से कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा आरबीजीआर कॉलेज परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement