चेन्नई के पीड़ितों के लिए आगे आया राहत जुटायेगी रेडक्रॉसबैठक कर जिला प्रशासन के माध्यम से धन संग्रह का हुआ निर्णय सीवान.चेन्नई की अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री जिला रेडक्राॅस सोसाइटी जुटायेगी.गुरुवार को संगठन की बैठक में जिला प्रशासन की मदद से अभियान चला कर राहत सामग्री एकत्रित करने का निर्णय लिया गया. रेडक्राॅस कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष लीलावती गिरि ने कहा कि मानव सेवा तथा आपदा के शिकार लोगों के सेवार्थ रेडक्राॅस सोसाइटी की अलग पहचान है.चेन्नई में तबाही झेल रहे परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाना पुनीत कर्तव्य है. सचिव डाॅ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बिहार राज्य मुख्यालय से अतिशीघ्र राहत सामग्री व धनराशि चेन्नई पीड़ितों के लिए जुटाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. पूर्व सचिव मोहन शर्मा ने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला कर राहत सामग्री व धन जुटाया जायेगा. प्रो एसरार अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न विभागों व शिक्षण संस्थाओं में इसका प्रयास किया जा सकता है. बैठक में डाॅ मधुसूदन प्रसाद, डाॅ दिनेश कुमार, डाॅ योगेंद्र नाथ पांडे, डाॅ सीवी मिश्र , डाॅ दयानंद सिंह, मलीत अहमद खां, शिवधारी दूबे, श्याम सुंदर अग्रवाल, जावेद अख्तर, डाॅ नाजिया सिद्दीकी शामिल थे. संरक्षक दीनानाथ सिंह ने अध्यक्षता की. इस दौरान चेन्नई में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.बैठक का संचालन डाॅ अली असगर ने किया.
BREAKING NEWS
चेन्नई के पीड़ितों के लिए आगे आया राहत जुटायेगी रेडक्रॉस
चेन्नई के पीड़ितों के लिए आगे आया राहत जुटायेगी रेडक्रॉसबैठक कर जिला प्रशासन के माध्यम से धन संग्रह का हुआ निर्णय सीवान.चेन्नई की अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री जिला रेडक्राॅस सोसाइटी जुटायेगी.गुरुवार को संगठन की बैठक में जिला प्रशासन की मदद से अभियान चला कर राहत सामग्री एकत्रित करने का निर्णय लिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement