महादलित बस्ती को आज तक रास्ता नसीब नहींफोटो 05 बस्तर की बदहाल सड़क.दरौली . दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित देवरिया टोले की महादलित बस्ती में आजादी के 66 वर्षों के बाद भी इस टोले को आज तक एक रास्ता नसीब नहीं हुआ. इस मुहल्ले में 300 से अधिक परिवार रहते हैं, जहां की आबादी 15 सौ से अधिक है. विदित हो कि आज से करीब 15 वर्ष पूर्व मैरवा विधानसभा के तत्कालीन विधायक सत्यदेव राम ने ग्रामीणों के सहयोग से रास्ता बनवाया था. यह मार्ग ईंटीकरण या जीर्णोद्धार न होने के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी इस मुहल्ले में रहने वाले मरीजों को होती है. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महादलितों के उत्थान योजना व ग्रामीण सड़क योजना दोनों इस बस्ती में फेल हैं. आज भी इस इस मुहल्ले में रहने वाले लोग राह देखते हैं कि कोई जनप्रतिनिधि आकर इसका समाधान निकाले. पंचायत की मुखिया मालती राम का कहना है कि मनरेगा के तहत कई बार इस रास्ते को बनवाने की पहल अधिकरियों के समक्ष की गयी, अधिकारियों द्वारा बार-बार यह कह कर टाल दिया जाता है कि यहां सरकारी जमीन नहीं है. पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ के समक्ष भी मामले को रखा, लेकिन अाश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.क्या कहते हैं ग्रामीणग्रामीण टुनटुन राम का कहना है कि किसी के यहां शादी या अन्य कार्यक्रम होने पर एक किमी रास्ता नहीं होने पर वर-वधू को पैदल ही जाना पड़ता है.कलिंद्रा देवी का कहना है कि हम अपना में ये गांव में रास्ता ना देखनी, हमार इच्छा बा कि मरे के पहिले रास्तवा देख लेती.नारद राम कहना है कि सबसे ज्यादा मरीजों को परेशानी होती है. रास्ते के अभाव कई बार मरीज की हालत रास्ते में ही खराब हो जाती है.
BREAKING NEWS
महादलित बस्ती को आज तक रास्ता नसीब नहीं
महादलित बस्ती को आज तक रास्ता नसीब नहींफोटो 05 बस्तर की बदहाल सड़क.दरौली . दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर स्थित देवरिया टोले की महादलित बस्ती में आजादी के 66 वर्षों के बाद भी इस टोले को आज तक एक रास्ता नसीब नहीं हुआ. इस मुहल्ले में 300 से अधिक परिवार रहते हैं, जहां की आबादी 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement