स्कूलों से गायब रहनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीएम फोटो 27- शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार.सीवान. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने बीइओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हर हाल में विद्यालयों का निरीक्षण करें. इस दौरान बिना सूचना के गायब रहनेवाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएम श्री कुमार ने वर्ष 2013 व 2014 की सभी योजनाओं के अग्रिम का समयोजन करने को कहा. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशानुसार बैंक बच्चों का खाता नहीं खोलने में आनाकानी कर रहे हैं , तो उसकी सूची उपलब्ध करायी जाये, जिससे शिकायतों को संज्ञान में लेकर विभागीय कार्रवाई की जा सके. इसके बाद डीएम ने सर्व शिक्षा अभियान व आरएमएसए की कार्यकारिणी के संग बैठक की. इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान व आरएमएसए ने आय-व्यय का लेखा-जोखा व प्रस्तुत किया. बैठक में संविदा पर नियुक्त कर्मियों की अवधि विस्तार पर विचार किया गया. बैठक में डीडीसी राजकुमार, प्रभारी डीइओ अखिलेश्वर प्रसाद, डीपीओ एसएसए राजकुमार, डीपीओ स्थापना अब्दुल अहद खां, डीपीओ लेखा एवं योजना रामेश्वर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
स्कूलों से गायब रहनेवाले शक्षिकों पर होगी कार्रवाई : डीएम
स्कूलों से गायब रहनेवाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई : डीएम फोटो 27- शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार.सीवान. जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. डीएम ने बीइओ को निर्देशित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement