22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतेजी ने संठी को हरा किया ट्रॉफी पर कब्जा

पतेजी ने संठी को हरा किया ट्राॅफी पर कब्जाफोटो 06 -पुरस्कार प्रदान करते अतिथि.रघुनाथपुर . प्रखंड के आदमपुर गांव के गौरा कुंवर इंटर काॅलेज के मैदान में सोमवार को युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया़ टॉस जीत कर पतेजी […]

पतेजी ने संठी को हरा किया ट्राॅफी पर कब्जाफोटो 06 -पुरस्कार प्रदान करते अतिथि.रघुनाथपुर . प्रखंड के आदमपुर गांव के गौरा कुंवर इंटर काॅलेज के मैदान में सोमवार को युवा स्पोर्टिंग क्लब द्वारा देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया़ टॉस जीत कर पतेजी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 173 रन बनाये़ जवाब में उतरी मेजबान टीम संठी 16 ओवरों में नौ विकेटों के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आदमपुर के विश्वजीत कुमार रहे, मैन ऑफ द मैच व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब पतेजी के मुन्ना कुमार को दिया गया़ अंपायर अनिल दूबे व विकास बारी थे. स्कोर का लेखा-जोखा रखने की जिम्मेवारी मुन्ना कुमार व मिंटु सिंह ने उठायी. कमेंटरी रविशंकर यादव व नीरज मिश्रा कर रहे थे. विजेता टीम को मुखिया निशा देवी व सरपंच सलेहरा देवी ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया़ इसके पहले मुख्य अतिथि थानाप्रभारी सरोज कुमार व जिला पार्षद अनिल सिंह ने फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया़ मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, मुखियापति रवि सिंह, गौरा कुंवर इंटर काॅलेज के प्राचार्य रामबाबू सिंह, राकेश सिंह, अनंत तिवारी, परमात्मा बारी, रितेश सिंह समेत दर्शक मौजूद थे़ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को कंप्युटर की जानकारी आवश्यक : बीडीओ रघुनाथपुर . शहरों के तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को कंप्युटर शिक्षा की आवश्यकता है़ बच्चों के शैक्षणिक विकास में कंप्युटर बहुत बड़ा सहयोगी है. ये बातें सिसवन प्रखंड के बीडीओ सह रघुनाथपुर प्रभारी अभिषेक चंदन ने प्रखंड के राजपुर स्थित नि:शुल्क कंप्युटर सेंटर के उद्घाटन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाएं भी कंप्युटर शिक्षा पर जोर दे रही है़ं कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया़ मौके पर ऋषि यादव, परमात्मा यादव, मालिक दूबे, संजय सिंह, अतिक खां, असिफ खां, राजेंद्र राम सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें