21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच में कई मामले मिले सही

जांच में कई मामले मिले सही फोटो 15 – शिकायत के बाद जांच करते पीओ राहुल चंद्र चौधरी. दरौली . शिक्षा सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दरौली के संबंध में शिकायत की जांच करने पहुंचे शिक्षा […]

जांच में कई मामले मिले सही फोटो 15 – शिकायत के बाद जांच करते पीओ राहुल चंद्र चौधरी. दरौली . शिक्षा सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दरौली के संबंध में शिकायत की जांच करने पहुंचे शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी ने कई मामलों को सही पाया. जांच के क्रम में श्री चौधरी ने पाया कि विद्यालय के शिक्षक मनोज मिश्र, रेणु शर्मा व ब्रजेंद्र कुमार के नाम के सामने अवकाश पंजी में सीएल, जबकि एक शिक्षका मीना कुमारी के नाम के सामने मेडिकल लीव अंकित थी. श्री चौधरी ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के रवैये से ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायत कर्ता ने मुख्य मंत्री के जनता दरबार में जो शिकायत की थी, वह सही थी. बताते चलें कि शिक्षा सलाहकार समिति भारत सरकार के एक सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर विद्यालय के शिक्षकों के अनियमित तरीके से विद्यालय आने तथा मनमाने तरीके से विद्यालय छोड़ कर जाने सहित अन्य मामलों की शिकायत की थी. वहीं दूसरी ओर सूत्रों की मानें, तो कई शिक्षक लंबे अवकाश पर हैं और विद्यालय प्रशासन की सहमति से ये कार्रवाई से मुक्त रहते हैं. सूत्रों की मानें तो एडवांस में सीएल व मेडिकल का आवेदन विद्यालय प्रशासन के पास मौजूद रहता है, जिसका आवश्यकता अनुसार विद्यालय प्रशासन उपयोग करता है. वर्तमान में विद्यालय में कुल शिक्षकों की संख्या 11 है, जिनमें से 35 से 40 फीसदी शिक्षक अवकाश पर चल रहे हैं. डीपीओ स्थापना के आदेश की एचएम ने की अवहेलनासीवान. जिले के प्रोजेक्ट व राजकीयकृत उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा डीपीओ स्थापना के आदेश की अवहेलना करने का मामला प्रकाश में आया है. इधर, डीपीओ स्थापना ने प्रधानाध्यापकों के इस व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. स्थापना विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालयों में शिक्षकों की विषयवार रिक्ति के संबंध में प्रधानाध्यापकों से रिक्ति विवरण की मांग डीपीओ स्थापना द्वारा की गयी थी. सरकार द्वारा 12 जून, 2015 को इस संबंध में सभी डीपीओ को पत्र भेज कर यथा शीघ्र रिक्ति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद स्थापना कार्यालय द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों से इसकी मांग करते हुए तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन स्थापना कार्यालय के निर्देश के छह माह बाद भी प्रधानाध्यापकों द्वारा इस मामले में लापरवाही बरती गयी. अभी तक मात्र दो विद्यालयों द्वारा ही रिक्ति को उपलब्ध कराया जा सका है. इधर, डीपीओ स्थापना इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही. डीपीओ स्थापना ए खान ने कहा कि पहले प्रधानाध्यापकों से कारणपृच्छा की जायेगी तथा संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई तय है. सौ फीसदी निरीक्षण करें,वरना वेतन भुगतान पर रोकछह सदस्यीय टीम करेगी बीइओ के कार्यो की निगरानीसीवान. जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 15 जनवरी तक उनके क्षेत्राधीन आने वाले सभी विद्यालयों की निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. यदि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो उनके वेतन भुगतान पर विभाग द्वारा रोक लगाते हुए कार्यों में लापरवाही मानी जायेगी तथा स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बीइओ को प्रमुख रूप से विद्यालय के तीन बिंदुओं पर निरीक्षण करना होगा, जिसमें शिक्षकों की अवैध तरीके से अनुपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, नियमित वर्ग संचालन तथा एमडीएम का संचालन शामिल है. इतना ही नहीं बीइओ की इस कार्यशैली पर नजर रखने के लिए जिलास्तर पर छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. यह टीम कार्यक्रम पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेगी तथा जांच रिपोर्ट जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान को सौंपेगी. इतना ही नहीं विभागीय स्तर पर कार्यक्रम पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को अब हर माह कम-से-कम 10 विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपनी आवश्यक है. यह रिपोर्ट सीधे जिला पदाधिकारी के माध्यम से विभाग के निदेशक को सौंपी जायेगी. डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान राज कुमार ने बताया कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने तथा विद्यालयों के सफल संचालन के लिए विभागीय स्तर पर यह कदम उठाया गया है, जो ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे, उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी.मनायी गयी हीरा जयंतीजीरादेई. प्रखंड मुख्यालय स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में संस्थापक हीरा सिंह की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय श्री सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन करते हुए उन्हें तपस्वी बताया, जिनका संपूर्ण जीवन छात्र हित मेें भी व्यतीत हुआ. विद्यालय की छात्रा पुष्पा, निकी, प्रिया, रूपाली, छोटी, रविना खातून, नीतु, सृष्टि, सोनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर शिक्षक सुनील दूबे, तहसीलदार सिंह, बीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें