22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य कोटि को 50, तो एससी एसटी कोटि को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान

सामान्य कोटि को 50, तो एससी एसटी कोटि को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान 15 व 16 दिसंबर को लगेगा जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में मेलाकुछ यंत्रों पर अधिकतम अुनदान की राशि निर्धारितमेले में ऑल द स्पॉट आवेदन की होगी सुविधाफोटो: 08 जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा 09 मेले की तैयारी के दौरान लगाये […]

सामान्य कोटि को 50, तो एससी एसटी कोटि को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान 15 व 16 दिसंबर को लगेगा जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में मेलाकुछ यंत्रों पर अधिकतम अुनदान की राशि निर्धारितमेले में ऑल द स्पॉट आवेदन की होगी सुविधाफोटो: 08 जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा 09 मेले की तैयारी के दौरान लगाये जा रहे टेंट. सीवान. पूर्व की भांति इस वर्ष भी किसानों को अुनदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए 15 व 16 दिसंबर को जिला कृषि कार्यालय में कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन किया गया है. मेले में सामान्य कोटि के किसानों को अधिकतम 50 तथा एससी व एसटी कोटि के किसानों को 75 फीसदी अनुदान प्रदान किया जायेगा. इसके अलावा कुछ यंत्रों पर अनुदान की राशि को निर्धारित कर दिया गया है. मेले में उन्हीं किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जिन्होने पूर्व में ऑन लाइन आवेदन किया है तथा उन्हें परमिट जारी किया गया है. सरकार द्वारा मेले का आयोजन किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्यस्तर पर किया जा रहा है. सूबे के प्रत्येक जिले में आयोजित होनेवाला यह मेला पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जा रहा है. 10 हजार से ज्यादा के अनुदान पर देना होगा एलपीसी : मेले में 10 हजार से ज्यादा के अनुदान पर किसानों को एलपीसी देना अनिवार्य होगा. इससे कम अनुदान पर किसानों को सिर्फ जमीन का रसीद ही प्रदान करना है.ऑन द स्पॉट ऑन लाइन की होगी सुविधा: किसानों को राहत प्रदान करते हुए विभाग द्वारा इस वर्ष मेले में भी ऑन लाइन आवेदन की सुविधा को उपलब्ध करायी गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि मेले में बहुत से किसान यंत्रों को देखने व समझने भी आते हैं. यदि उन्हें कोई यंत्र पसंद आ गया और वे उसे खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें अगले मेले का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. किसान तुरंत ऑन लाइन आवेदन कर यंत्र का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. ये यंत्र होंगे उपलब्ध : विभाग द्वारा प्रखंड और जिलास्तर पर कृषि यंत्रों के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है. मेले में किसानों के लिए जो यंत्र उपलब्ध होंगे, उनमें ट्रैक्टर, पॉवर ट्रीलर, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, डिस्क हैरो, कल्टीवेटर, रोटो कल्टीवेटर, सब सोएलर, जीरो टीलेज, पोटैटो प्लांटर, रेज्ड बेड प्लांटर, पैडी ड्रम सीडर, डिबलर, पेप सेट, सिंचाई पाइप, बीडर, पॉवर वीडर, कंबाइन हारवेस्टर, रीपर कम वाइन्डर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, पैडी थ्रेसर सहित अन्य छोटे -बड़े कृषि उपकरण शामिल हैं. कुछ यंत्रों पर अनुदान निर्धारित : विभाग द्वारा भले ही मेले में सामान्य कोटि के किसानों को अधिकतम 50 फीसदी तथा एससी व एसटी कोटि के किसानों को 75 फीसदी अनुदान प्रदान किया जा रहा है, लेकिन कुछ यंत्रों पर अनुदान की राशि को निर्धारित कर दिया गया है, जैसे यदि किसी ट्रैक्टर की कीमत दो लाख 34 हजार से लेकर आठ लाख रुपये तक है, तो सामान्य कोटि के किसान को 50 फीसदी अनुदान न देकर सिर्फ अधिकतम 45 हजार रुपये अनुदान की राशि प्रदान की जायेगी, जबकि एससी व एसटी कोटि के किसानों को 67 हजार 500 रुपये प्रदान किये जायेंगे. क्या कहते हैं पदाधिकारी मेले में अधिक-से-अधिक किसानों को आने के लिए आमंत्रित किया जाता है. इस बार ऑन द स्पॉट ऑन लाइन आवेदन करने की सुविधा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी है. मेले में किसान सीधे प्रखंडवार स्टॉल पर जाकर अपने बीएओ से संपर्क कर कृषि यंत्र की खरीद कर सकते हैं. राजेंद्र कुमार वर्मा, डीएओ, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें