चाय का पैसा मांगने के विवाद में आधा दर्जन घायल फोटो- 01 -घटना की जानकारी लेते एएसपी अरविंद कुमार व एसडीओ.बड़हरिया . थाना क्षेत्र के कुड़वा बाजार में शनिवार की शाम चाय का पैसा मांगने को लेकर विवाद हुई मारपीट व पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. विदित हो कि कुड़वा बाजार स्थित रामाज्ञा राय की चाय दुकान पर सरपंच अनीसुर्रहमान का पुत्र मिंटू चाय पीने आया था. चाय पीकर जब वह जाने लगा, तो दुकान चला रहे रामाज्ञा यादव के पुत्र रोहित कुमार ने पैसे मांगे. रोहित ने कहा कि चार दिनों का पैसा भी बाकी है. इस पर दोनों में विवाद हो गया. बात बढ़ने पर सरपंच अनीसुर्रहमान के परिजन एकत्रित हो गये व रामाज्ञा यादव, रोहित कुमार व अन्य की पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्रित होकर पथराव करने लगे. इससे करीब आधा घंटा तक बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग बाधित रहा और आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंचे डीएम महेंद्र कुमार, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर ललन कुमार ने स्थानीय पीएचसी में घायलों का जायजा लिया व गंभीर रूप से घायलों को सीवान रेफर करवा दिया गया, जहां एक पक्ष के रामज्ञा यादव, रोहित कुमार भोला यादव का इलाज स्थानीय पीएचसी में किया गया. वहीं दूसरे पक्ष के सरपंच अनीसुर्रहमान के पुत्र भुटू, सद्दाम हुसैन, सोनू अहमद का इलाज किया गया. गंभीर रूप से घायल रोहित कुमार व सद्दाम को सीवान रेफर कर दिया गया. घायल रामाज्ञा यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें साकिर, मिंट़ू, आजाद, भुटू, राजा, सोना, सोनू, अनीसुर्रहमान आदि को आरोपित किया गया है. वहीं भुटू के बयान पर रामाज्ञा यादव के परिजनों व अन्य को आरोपित किया गया है. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन सिन्हा, सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष लाल बहादुर, चिकित्सा प्रभारी डॉ जेपी प्रसाद, मुखिया धर्मवीर कुमार, छोटन सिंह, अरमान खान, डॉ नूरूल हक, डाॅ अशरफ अली, टाउन थाना इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, जीवी नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ दिनेश राम, मैनेजर डीजू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चाय का पैसा मांगने के विवाद में आधा दर्जन घायल
चाय का पैसा मांगने के विवाद में आधा दर्जन घायल फोटो- 01 -घटना की जानकारी लेते एएसपी अरविंद कुमार व एसडीओ.बड़हरिया . थाना क्षेत्र के कुड़वा बाजार में शनिवार की शाम चाय का पैसा मांगने को लेकर विवाद हुई मारपीट व पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. विदित हो कि कुड़वा बाजार स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement