स्कूल में विज्ञान के शिक्षक नहीं, छात्र ले रहे कोचिंग का सहारा विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं होने से छात्रों की बढ़ी परेशानी वर्ष 2014 में इंटर कॉलेज में किया गया था अपग्रेड फोटो: 01 विद्यालय का भवन.पचरूखी. प्रखंड क्षेत्र स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्लस टू में विज्ञान विषयों के शिक्षक नहीं होने से छात्र-छात्राओं को कोचिंग के सहारे अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ रही है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग को कई बार इस संबंध में पत्र लिखा गया है. बावजूद अब तक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हो सकी है. इधर छात्रों को जहां कोचिंग का सहारा लेने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उनका समय भी बरबाद हो रहा है. इंटर स्तर पर इस विद्यालय में गणित,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान व भौतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं. अभिभावक की इच्छा जहां अपने लाडलो काे वैज्ञानिक व इंजीनियर बनाने की है, वहीं छात्रों का रूझान भी विज्ञान विषय की तरफ अधिक होता है. क्योंकि यह विषय ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार का सृजन करता है, लेकिन शिक्षकों की कमी इनके सपनों के मार्ग में बाधा उत्पन्न कर रहा है. पचरूखी प्रखंड स्थिति गांधी स्मारक विद्या मंदिर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज वर्ष 2014 में अपग्रेड हुआ, लेकिन पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जा सकी, जिससे इंटर वर्ग के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंटर में अपग्रेड करने के बाद विज्ञान व कला संकाय की पढ़ाई करने की स्थाई मान्यता विभाग द्वारा दी गयी, जिसके लिये प्रत्येक संकाय में 60-60 सीटों का निर्धारण किया गया. इस वर्ष वर्ग ग्यारहवी में हुए नामांकन पर ध्यान दिया जाये, तो विज्ञान संकाय के सभी सीटों पर छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया. वहीं, कला संकाय में कुल 60 छात्रों ने नामांकन लिया. कुल स्वीकृत 18 शिक्षकों में से मात्र आठ शिक्षक ही कार्यरत हैं, जिसमें सभी कला संकाय के शिक्षक हैं. भौतिक विज्ञान,रसायन शास्त्र,गणित व जीव विज्ञान विषयों के शिक्षक नहीं हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्या नंद पांडे ने बताया कि शिक्षकों के नहीं रहने से माध्यमिक शिक्षकों द्वारा ही इंटर के छात्रों को विज्ञान विषय पढ़ाया जाता है. श्री पांडे ने बताया कि विभाग को दो बार शिक्षकों की कमी के बारे में पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
स्कूल में वज्ञिान के शक्षिक नहीं, छात्र ले रहे कोचिंग का सहारा
स्कूल में विज्ञान के शिक्षक नहीं, छात्र ले रहे कोचिंग का सहारा विज्ञान विषय के शिक्षक नहीं होने से छात्रों की बढ़ी परेशानी वर्ष 2014 में इंटर कॉलेज में किया गया था अपग्रेड फोटो: 01 विद्यालय का भवन.पचरूखी. प्रखंड क्षेत्र स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्लस टू में विज्ञान विषयों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement